Elon Musk: ट्विटर के वेरिफाइड अकाउंट्स का बदला रंग, एलन मस्क ने लॉन्च किए ये 3 कलर

Elon Musk

Elon Musk: ट्विटर ब्लू को भी रिलॉन्च कर दिया गया हैं। इससे ट्विटर में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। ट्विटर अकाउंटस को अब तीन कलर के टिक मार्क मिल रहे हैं। ये टिक मार्क अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से दिया जा रहा है। ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन लेने वाले को एडिशनल बेनिफिट्स दिए जाते है।

एलन मस्क ने कहा है कि प्रीमियम मंथली सब्सक्रिप्शन अगले हफ्ते से उपलब्ध कराया जाएगा। सोशल मीडिया नेटवर्क ने एक ट्विटर थ्रेड में कहा है कि एक वेब सदस्यता की कीमत प्रति माह 8 डॉलर और एक आईओएस सदस्यता की कीमत 11 डॉलर प्रति माह होगी।

Elon Musk: ट्विटर ने घोषणा की कि वह उस “आधिकारिक” ब्रांडिंग को सरकारी और बहुपक्षीय खातों के लिए ‘ग्रे चेक मार्क’ और कंपनियों के लिए ‘गोल्ड चेकमार्क’ के साथ सप्ताह के अंत में बदलना शुरू कर देगा।

Elon Musk: यदि कोई सदस्य अपने खाते की एक बार फिर से समीक्षा होने तक अपना हैंडल, प्रदर्शन नाम, या प्रोफ़ाइल फ़ोटो बदलता है, तो नीला चेकमार्क क्षण भर के लिए हट जाएगा।

Elon Musk: वेब पर $8/ महीने की सदस्यता लें या iOS पर $11/महीने की सदस्यता लें, ताकि ब्लू चेकमार्क सहित सिर्फ़-सब्सक्राइबर सुविधाओं तक पहुंच प्राप्त की जा सके।और सुविधाओं में नीला चेकमार्क, ट्वीट संपादित करने की क्षमता, उच्च-गुणवत्ता वाले वीडियो अपलोड और रीडर मोड शामिल हैं।

Elon Musk: इसका फायदा उठाकर कई लोगों ने बड़ी कंपनियों और नामचीन लोगों के नाम से फर्जी अकाउंट बनवाकर उन्हें वेरिफाई करवा लिया। उन फर्जी ट्विटर से किए गए ट्वीट के बाद कई कंपनियों के शेयर धड़ाम बोल गए, जिसके बाद बहुत सारी एडवरटाइजर कंपनियों ने ट्विटर को विज्ञापन देने बंद कर दिए थे।

Written By— Nitisha Agarwal

ये भी पढ़ें…

Covid 19: शोध में दावा, वैक्सीन ले चुके लोगों को ह्रदय संबंधी रोगों का खतरा ज्यादा
Rajasthan: ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग की खोज का जश्न मनाने वाले यूट्यूबर को कोटा पुलिस ने किया परेशान, शुभम शिकारी ने गहलोत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।