Maa Heera Ba: माँ हीरा बेन को मुखाग्नि देकर काम में जुटे पीएम मोदी, लोग बोले- “ये है असली धरती पुत्र”

Maa Heera Ba

Maa Heera Ba: माँ, ये सिर्फ एक शब्द नहीं है। जीवन की ये वो भावना होती जिसमें स्नेह, धैर्य, विश्वास, कितना कुछ समाया होता है। दुनिया का कोई भी कोना हो, कोई भी देश हो, हर संतान के मन में सबसे अनमोल स्नेह मां के लिए होता है। मां, सिर्फ हमारा शरीर ही नहीं गढ़ती बल्कि हमारा मन, हमारा व्यक्तित्व, हमारा आत्मविश्वास भी गढ़ती है।

Maa Heera Ba: माँ अपनी संतान के लिए ऐसा करते हुए वो खुद को खपा देती है, खुद को भुला देती है। यही बातें पीएम मोदी ने अपनी माँ हीराबेन के लिए कहीं थी जिनका साया उनके सर से उठ गया …एक माँ का साया जब उसकी औलाद के सर से उठ जाता है तो उसका सबकुछ चला जाता है…

आज शुक्रवार 30 दिसंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माँ हीराबेन का निधन हो गया। पीएम मोदी ने अपनी मां को खोया है। अपने 100 साल में प्रवेश कर चुकीं हीरा बा बेटे के लिए इस उम्र में भी एक मजबूत स्तंभ थीं…

Maa Heera Ba: माँ हीरा बा के अंतिम संस्‍कार के समय पीएम मोदी बाहर से बेहद संयमित दिखे। उनके जेहन में भले ही मां की हर याद ताजा हो रही हो लेकिन चेहरे पर दृढ़ता और संबल बरकरार था। भीतर भावनाओं का ज्‍वार उमड़ रहा था और पीएम मोदी अपनी आंखों में उनका समंदर बांध खड़े थे।

नरेंद्र मोदी ने एक बार कहा था कि वो जो भी कुछ हैं, माँ और पिता की वजह से हैं। आज मुक्ति घाट में मां को विदा करते वक्‍त उन्‍हें उनके बताए सारे सबक याद आ रहे होंगे। माँ की चिता जलती देख सोमाभाई खुद को रोक नहीं सके। वो फूट-फूटकर रोने लगे। पीएम मोदी ने उन्‍हें संभाला।

Maa Heera Ba: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी माँ हीरा बा के अंतिम दर्शन के लिए पंकज मोदी के घर पहुँचे। अंतिम यात्रा में पीएम माँ के पार्थिव शरीर को कंधा देते हुए भी नजर आए।

प्रधानमंत्री ने अपनी माँ के 100वें जन्मदिन के मौके पर दी गई अंतिम शिक्षा को भी याद किया। उन्होंने लिखा कि मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से…

एक तरफ जंहा पीएम ने अपनी माँ को खो दिया जो दिन उनके जीवन का सबसे दुखद दिन था अपने माँ को मुखाग्नि देकर उनकी अंतिम यात्रा में उनके साथ रहे। वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में अपना फर्ज भी निभाया।

Maa Heera Ba: पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोलकाता में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर उसे देश को समर्पित किया और ये केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं।

उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोलकाता में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर उसे देश को समर्पित किया। इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। पीएम मोदी ने इस दौरान कोलकाता में मेट्रो प्रोजेक्ट को भी हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया।

Maa Heera Ba: आपको बता दें कि पीएम अक्सर अपनी मां हीराबेन मोदी (हीरा बा) से मिलने गुजरात के गांधीनगर में अपने घर अक्सर जाया करते थे। गुजरात विधानसभा चुनाव में वोट देने से पहले पीएम मोदी ने गांधीनगर पहुंचकर मां से आशीर्वाद लिया था।

पीएम मोदी ने उनके साथ बैठकर कुछ देर बातचीत भी की और चाय भी पी थी। इससे पहले जून महीने में पीएम मोदी अपनी माँ के 100वें जन्मदिन पर उनसे मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपनी माँ के चरण धोकर आशीर्वाद लिया। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने एक भावुक ब्लॉग भी अपनी मां के नाम लिखा था।

Maa Heera Ba: मां के निधन की जानकारी खुद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर एक बेहद भावुक मैसेज लिखते हुए दी।अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा- “शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम…मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।”

ये भी पढ़ें…

Heeraben Passed Away Live: पीएम मोदी की माँ हीरा बा का निधन, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, योगी ,राजनाथ समेत गणमान्य लोगों ने जताया शोक
Amit Shah: आतंकी इकोसिस्टम को पूरी तरह से ध्वस्त करने की जरुरत, शाह ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।