Mahagathbandhan India Meeting: मुंबई में होगी महागठबंधन ‘इंडिया’ की दो दिवसीय बैठक, सीट-बंटवारे जैसे मुद्दों पर होगी चर्चा

Mahagathbandhan Meeting India

Mahagathbandhan India Meeting: विपक्षीय दलों ने मिलकर महागठबंधन इंडिया का निर्माण किया था जिसकी पहली बैठक पटना में हुई थी और दूसरी बैंगलोर में हई। तीसरी बैठक का आयोजन देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में दो दिवसीय मीटिंग 31 अगस्त और 1 सितंबर को होने वाली है। इस बैठक में लोकसभा चुनाव को देखते हुए सीट-बंटवारे को लेकर हो सकता मंथन।  राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव समेत बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इंडिया की तीसरी बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंच गए है। उनकी आगवानी के लिए एयर पोर्ट पर संजय निरूपम मौजूद थे।

Mahagathbandhan India Meeting:सांसद संजय राउत-देशभर से हमारे प्रतिनिधि पहुंचने लगे हैं मुंबई

Mahagthbandhan India Meeting: मुंबई में INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक से पहले शिवसेना(उद्धव ठाकरे गुट) सांसद संजय राउत ने कहा कि “तैयारियां पूरी हो गई हैं। INDIA बैठक की मेज़बानी शिवसेना करेगी। कांग्रेस और NCP हमारे साथ है। देशभर से हमारे प्रतिनिधि मुंबई पहुंचने लगे हैं।”

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला: हमें अब अंतिम रोडमैप करना होगा तैयार

Mahagathbandhan India Meeting: INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक के लिए मुंबई पहुंचने पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि “मुझे लगता है कि सभी बैठकें महत्वपूर्ण हैं। यह और भी महत्वपूर्ण है क्योंकि चुनाव नजदीक आ रहे हैं। हमें अब अंतिम रोडमैप तैयार करना होगा।” INDIA गठबंधन के संयोजक के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “कल होने वाली बैठक में पता लग जाएगा। 1 सितंबर तक संयोजक के बारे में पता लग जाएगा।”

इंडिया की मीटिंग में ममता बनर्जी, राहुल गांधी,नीतीश कुमार समेत अखिलेश यादव भी होंगे शामिल

Mahagathbandhan India Meeting: आपको बता दें कि बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के भी आज ही मुंबई पहुंचने की उम्‍मीद है। माना जा रहा है कि दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और कांग्रेस के सीनियर लीडर राहुल गांधी भी आज ही मुंबई पहुंच जाएंगे। इस बार बैठक का मुख्‍य मुद्दा सीटों का बंटवारा हो सकता हैऔर साथ ही महागठबंधन ‘इंडिया’ के लोगों को भी रिलीज किया जा सकता है।

Mahagathbandhan India Meeting: आपको बता दें कि इससे पहले नीतीश कुमार ने पटना में बातचीत करते हुए कहा था किहम मुंबई बैठक के दौरान अगले साल होने वाले आम चुनाव को लेकरइंडियाकी रणनीति पर चर्चा करेंगे। सीटबंटवारे जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और कई अन्य एजेंडों को अंतिम रूप दिया जाएगा और कुछ और राजनीतिक दल हमारे गठबंधन में शामिल होंगे।

नीतीश कुमार: मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं है। मैं बस सभी को एकजुट…

Mahagathbandhan India Meeting: मुंबई में INDIA गठबंधन की अगली बैठक से पहले ‘संयोजक की भूमिका स्वीकार करेंगे’ के सवाल पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि “मैं कुछ भी नहीं बनना चाहता, ये बात मैं आपको बार-बार कहता आया हूं। मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं है। मैं बस सभी को एकजुट करना चाहता हूं और साथ ही उन्होंने कहा कि वो मुंबई में विपक्षी एकता की बैठक में हिस्सा लेने जाएंगे।”

ये भी पढ़ें…

Asia Cup 2023: एशिया कप का आगाज होगा आज, नेपाल का ये खिलाड़ी बजा देगा पाकिस्तान का बैंड
Rakshabandhan: रक्षाबंधन के पर्व पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समते पीएम मोदी ने दी देश को बधाई, पीएम ने स्कूल के बच्चों संग मनाया रक्षाबंधन
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।