Manish Sisodia: ईडी ने लगाया आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया पर 100 करोड़ रू के घोटाले का आरोप, सिसोदिया समेत 34 VVIP ने तोड़ा डाले अपने मोबाईल

Manish Sisodia

Manish Sisodia: चुनाव बेहद नजदीक है और शायद मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी भी उतनी ही नजदीक है। जैस-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे- वैसे आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं और उस पर भी सोने पर सुहागा ये है कि सुकेश चंद्रशेखर आप पार्टी के घोटाले को लेकर उनके सिर पर नए खुलासे को लेकर बम फोड़ रहा है तो कभी मनीष सिसोदिया के करीबी ही उनकी पोल खोलते दिख रहे हैं।

मनीष सिसोदिया को लेकर एक नया खुलासा करते हुए ईडी ने यह दावा करते हुए कहा कि कट्टर ईमानदार मनीष सिसोदिया ने अपने भ्रष्टाचारों को छुपाने के लिए 140 फोन को ही बदल दिया और साथ ही ईडी का ये भी कहना है कि सिसोदिया को इस काम के लिए भी 100 करोड़ की रिश्वत दी गई।

Manish Sisodia: ईडी ने दिल्ली शराब नीति घोटाले के मामले में गुरुवार को दो आरोपियों बिनॉय बाबू और पी सरथ चंद्र रेड्डी को गिरफ्तार किया था और इन दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करते हुए ईडी ने दावा किया कि दिल्ली के आबकारी निति सार्वजनिक होने से पहले कुछ शराब निर्माताओ को लीक कर दी गई थी।

Manish Sisodia: भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर तंज कसते हुए कहा कि “मनीष सिसोदिया समेत करीब 34 वीआईपी लोगों ने अपने डीजिटल सबूतों को मिटाने के लिए करीब 40 फोन बदले या यू कहें उन फोन्स को तोड़ दिया गया और इसमे शामिल लोगों को अपना मुह बंद रखने और इसका खुलासा ना करने के लिए मनीष सीसोदिया ने 100 करोड़ रुपए भी उन पर लुटाऐ थे यानि की 100 करोड़ की रिश्वत दी गई थी।”

उन्होंने आगे ये भी कहा कि “आबकारी नीति में एक बहुत बड़ा घोटाला हुआ और लगभग 2,631 करोड़ रुपए का नुकसान स्टेट एक्सचेकर को हुआ और जब ये पूरा विषय एक घोटाले के नाते सामने आने लगा और CBI की जांच इस पर बैठा दी गई और साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि आज अगर आप पार्टी का किसी चीज में नाम हैं तो वो सिर्फ भ्रष्टाचार में आगे हैं और सिर्फ भ्रष्टाचार ही किया है…

 

Manish Sisodia: लेकिन कट्टर ईमानदोरों की पार्टी में शायद गद्दारों का ही बोल बाला है जो कि पुसिल के दो डंडे पड़ते ही वो अपना मुह खोल देते हैं जिसका भुगतान आम आदमी पार्टी को करना पड़ता है। दिल्ली के सीएम केजरीवाल और आप संस्थापक ने कई मौकों पर दावा किया है कि वो और उनकी पार्टी का हर नेता कट्टर ईमानदार है। खैर आम पार्टी एक कट्टर ईमानदार पार्टी हैं जिसकी मिसाल खुद मनीष सिसोदिया सतेंद्र जैन और पंजाब के स्वास्थ मंत्री विजय सिंगला खुद इसके जीते जागते उदाहरण है।

लेकिन आम आदमी पार्टी के नेता खुदको ईमानदार बताने से पीछे हट जाए ये तो हो ही नहीं सकता। हालांकि, आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि बीजेपी वोटों के लिए हमारे नेताओं को जान बूझ कर फसाना चाहती है।

खैर सब घोटाले एक तरफ और आम आदमी पार्टी की सरकार और उनके दावे एक तरफ कि अब गुजरात में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही हैं और इसी लिए बीजेपी डरी हुई है और आप पार्टी पर गलत और अनर्गल आरोप लगा रही है।

Manish Sisodia: आपको बता दें कि जिस नेता और स्वास्थ मंत्री को केजरीवाल ने कट्टर इमानदार होने पर पद्म श्री देने की बात कर रहे थे उसने दुनिया के महाठग से ही ठगी करली और महाठग सुकेश ने बतया कि उसे दक्षिण भारत का सबसे बड़ा नेता बनाने के लिए सतेंद्र जैन ने उससे 10 करोड़ रुपए ठग लिए थे।

हालांकि यहां भी केजरीवाल ने सतेंद्र जैन को बचाने की कोशिश में बीजेपी का ही सहारा लेते हुए कहा कि बीजेपी फसाने की कोशिश कर रही है उसे डर है क्योंकि आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है।

इसके बाद सुकेश ने एलजी को एक पत्र लिखा जिसमे उसने कहा है कि अगर आम आदमी पार्टी ने मुझे इस घोटाले को लेकर गलत साबित कर दिया तो मैं फांसी पर भी चढने के लिए तैयार हूँ… लेकिन, आप गलत साबित हो गए तो क्या केजरीवाल जी आप भी इस्तीफा देंगे।

ये भी पढ़े…

Delhi MCD Election 2022: केजरीवाल ने चुनाव के तहत किया 10 गारंटी का ऐलान, वहीं भाजपा ने गुरूवार को किया था घोषणा पत्र लांच
Gujrat Assembly Election 2022: पूर्व सीएम शंकर सिंह बघेला का केजरीवाल पर हमला, कहा- “किसकी बाप की दीवाली है?”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।