Mathura: भाजपा जिलाध्यक्ष पद से मधु शर्मा का इस्तीफा, कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण सहित जनप्रतिनिधियों पर लगाए गंभीर आरोप

madhu Sharma

Mathura: उत्तर प्रदेश के जिला मथुरा से भाजपा जिलाध्यक्ष मधु शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मधु शर्मा ने अपने इस्तीफे के साथ ही योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण सिंह, मांट विधायक राजेश चौधरी व बलदेव विधायक पूरन प्रकाश सहित जिले के सभी जनप्रतिनिधियों पर परिवारवाद को बढ़ावा देने के साथ ही पद का दुरुपयोग करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही मधु शर्मा ने अपना इस्तीफा भाजपा के बृज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्ग विजय सिंह शाक्य को भेज दिया है।

मधु शर्मा के इस्तीफे के बाद जिले की राजनीति में हड़कंप मच गया है। मधु शर्मा ने पत्र के माध्यम से गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वर्तमान में जनप्रतिनिधियों के कारण स्थिति बद से बदतर हो गई है। इसके लिए मधु शर्मा मे शीर्ष नेतृत्व को भी जिम्मदार ठहराया है। मधु शर्मा का आरोप है कि जनप्रतिनिधि कार्यकर्ताओं को देवतुल्य बोलकर बहलाते रहते हैं और लाभ के पदों पर अपने परिवार व अपने करीबियों को काबिज करते चले जा रहे हैं। इसके संबंध में कई बार संगठन के पदाधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

 

जानकारी के मुताबिक बीते गुरुवार को जन प्रतिनिधियों और जिले के पार्टी पदाधिकारियों की एक बैठक मथुरा शहर में हुई थी, जिसमें विधायकों ने डायरेक्टर पद के लिए अपने-अपने परिवारिजनों के नाम रखे थे। इसी बात को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष मधु शर्मा भड़क गई थी। इसके बाद बैठक में हुए हुए हंगामे में अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया गया। आपको बता दें कि भाजपा में मधु शर्मा का कार्यकाल करीब साढ़े 3 वर्ष रहा। वह 27 नवंबर 2019 में भाजपा में मथुरा जिले से जिलाध्यक्ष बनीं थीं।

DCB के डायरेक्टर पद पर नामों को लेकर छिड़ा है विवाद

Mathura: दरअसल यूपी में वर्तमान में जिला सहकारी संघ और जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर पद का चुनाव चल रहा है। 20 जून को इस पद के लिए घोषणा की जाएगी। इस बीच डायरेक्टर के पद पर नामों को लेकर भाजपा में पिछले कई दिनों से अंतर्कलह चल रही है, जो कि मधु शर्मा के इस्तीफे के बाद यह पार्टी की अंतर्कलह सामने आ गई है। मधु शर्मा के इस्तीफा देने के बाद से मथुरा जिले की राजनीति गरमा गई है।

मधु शर्मा ने खबर इंडिया से बात करते हुए कहा “मैंने पार्टी में बढ़ते परिवारवाद के चलते अपना इस्तीफा बड़े ही दु:खी मन के साथ क्षेत्रीय अध्यक्ष को भेज दिया है। जिले(मथुरा) के सभी जनप्रतिनिधि परिवारवाद को बढ़ावा देने के साथ अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। लक्ष्मीनारायण मंत्री पहले ही जिला सहकारी बैंक(डीसीबी) में अपने भतीजे को सेट कर चुके हैं, अब दूसरे भतीजे को सेट करना चाहते हैं। ऐसे ही विधायक राजेश चौधरी और पूरन प्रकाश अपने करीबियों को सेट करना चाहते हैं। मैं पिछले करीब 6 महीने से यह सब बर्दाश्त कर रही थी, लेकिन अब मैं और बर्दाश्त नहीं कर सकती। 

2017 से पहले मेरे परिवार में कई पद थे, लेकिन भाजपा में आने के बाद सभी पद हमने त्यागे हैं। वर्तमान में मेरी पत्नी, बेटा, बेटी कुछ भी नहीं हैं। जिलाध्यक्ष के द्वारा परिवारवाद के आरोप निराधार हैं। रही बात भतीजे की तो सभी की ठेकेदारी मेरी नहीं है। जिलाध्यक्ष के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप हैं कुछ एफआईआर भी हैं। उनकी जांच से वो डरी हुई हैं। आरोपों की जांच पार्टी जरूर कराएगी- चौ. लक्ष्मीनारायण सिंह, कैबिनेट मंत्री, उ.प्र.

 

ये भी पढ़ें…

Mumbai: कंदाविली के स्कूल में प्रार्थना में लगी अजान पर मचा हड़कंप, पुलिस ने की जांच शुरू

Gadar 2: दामाद है वो पाकिस्तान का.. नारियल फोड़ो, टीका लगाओ, वरना दहेज में लाहौर ले जाएगा

By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'