Mewat Violence: नूंह में सांप्रदायिक हिंसा के बाद स्थिति तनावपूर्ण, प्रशासन ने लगाई धारा 144

Mewat Violence
Mewat Violence: गत सोमवार 31 जुलाई को हरियाणा के नूंह में बजरंग दल की शोभायात्रा के दौरान हिंदू पक्ष के लोगों पर विशेष संप्रदाय के लोगों के द्वारा पत्थर फेंके गए थे। हद तो  तब हो गई थी जब वहां पर मौजूद बच्चों पर, महिलाओं पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। आपको बता दें कि विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल हरियाणा द्वारा निकाली जा रही बृजमण्डल धार्मिक यात्रा पर मेवात के नूंह इलाके में पथराव, छतों से यात्रा पर बरसाए गए पत्थर। माहौल तनावपूर्ण, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस के आला अधिकारी नूंह के लोगों को घर से न निकालने की अपील के साथ ही लोगों से शांति बनाने की अपील भी की थी। मेवात के पूरे क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने धारा 144 लगा दी। हालांकि, स्थिति को प्रशासन ने नियंत्रण में बताया है।

गृह मंत्री अनिल विज: नूंह की हिंसा को बताया सोची समझी साजिश


Mewat Violence: नूंह घटना पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि ”
नूंह में स्थिति नियंत्रण में है और जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है…दोनों समुदाय लंबे समय से नूंह में शांतिपूर्वक रह रहे हैं। इसके पीछे एक साजिश है। जिस तरह से पत्थर, हथियार, गोलियां मिलीं, उससे लगता है कि इसके पीछे कोई मास्टरमाइंड है। हम विस्तृत जांच करेंगे और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।”

हरियाणा सरकार के अधिकारी: अर्धसैनिक बलों की 13 कंपनियां तैनात …

Mewat Violence: हरियाणा सरकार के अधिकारी ने कहा कि “नूंह, सोहना और आसपास के जिलों में स्थिति नियंत्रण में है। अर्धसैनिक बलों की 13 कंपनियां वहां तैनात की गई हैं, 6 और कंपनियां जल्द पहुंचेंगी। फ़रीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम में कोई कर्फ्यू नहीं लगाया गया है, हालांकि इन जिलों में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए धारा 144 लगाई गई है। सोहना में कुछ देर में शांति समिति की बैठक शुरू होगी।”

Mewat Violence: एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल

Mewat Violence: एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि “नूंह हिंसा में करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और उनमें से आठ को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया। होडल के पुलिस उपाधीक्षक सज्जन सिंह के सिर में और एक इंस्पेक्टर के पेट में गोली लगी। वहीं नीरज नाम के होम गार्ड की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि जलाए गए वाहन जुलूस का हिस्सा रहे लोगों और पुलिस के थे। 

ये भी पढ़ें…

Haryana: नूंह में बजरंग दल की शोभायात्रा के दौरान हिंदू पक्ष के लोगों पर दंगाईयो ने चलाए लाठी और डंडे, पुलिस ने कि शांति बहाली की अपील
MP News: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्गी राजा को कहा ‘चचा जान’, महाकाल की सवारी को लेकर कह दी बड़ी बात
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।