PM Modi Road Show: राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के जवाब में प्रधानमंत्री का रोड शो, कांग्रेस सांसद ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

PM Modi Road Show

PM Modi Road Show: भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 16-17 जनवरी को एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में होगी। इससे पहले सोमवार (16 जनवरी) को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए रोड शो का आयोजन बीजेपी कर रही है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश पीएम मोदी के रोड शो से परेशान नजर आए और उन्होंने जमकर मोधी के रोड शो पर निशान साधा है। उन्होंने ट्विट करते हुए कहा कि “भारत जोड़ो यात्रा की भारी सफलता से बौखलाए एक असुरक्षित प्रधानमंत्री ने कल राष्ट्रीय राजधानी में कुछ ही दूरी से गुजरने वाले एक मजाकिया रोड शो के आयोजन के लिए बीजेपी को मजबूर कर दिया है। इस तरह के खोखले, कोरियोग्राफ किए गए कार्यक्रम उनके ढोल बजाने वालों को व्यस्त रखेंगे।” 

 

PM Modi Road Show: बीजेपी की बैठक के पहले दिन पीएम का रोड शो

दिल्ली भाजपा ने पीएम मोदी के रोड शो के संबंध में एक पोस्ट रिलीज करते हुए कहा कि “भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी का दिल्ली में भव्य रोड शो सोमवार, 16 जनवरी दोपहर 1.30 दिल्ली भाजपा आयोजित कर रही है। पीएम का शो सरदार पटेल चौक से शुरू होकर संसद मार्ग होते हुये NDMC कन्वेंशन सेन्टर तक जाएगा।

PM Modi Road Show: न्यूज़ एजेंसी एएनआई के सूत्रों के मुताबिक, पीएम का रोड शो सभा स्थल तक करीब एक किलोमीटर का होगा। इस रोड शो के दौरान विभिन्न राज्यों के कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। पार्टी कार्यकर्ता पीएम मोदी के स्वागत के लिए सड़कों के किनारे खड़े होंगे और ये रोड शो दोपहर बाद पटेल चौक से संसद मार्ग-जय सिंह रोड जंक्शन तक आयोजित किया जाएगा।

पीएम मोदी के रोड शो को लेकर दिल्ली यातायात पुलिस ने गाइडलाइंस जारी की है, इसमें कहा गया है कि निम्नलिखित सड़कों और हिस्सों पर यातायात प्रभावित होगा।
ये भी पढ़ें…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।