Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत केंद्र पर भड़के,विपक्षी बैठक को लेकर क्या कहा

Rajasthan News

Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज भरतपुर पहुंचे जहां उन्होंने कुम्हेर डीग विधानसभा क्षेत्र के गांव सेंत में महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण करने के बाद जनसभा को संबोधित किया। इस मौके मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि चुनाव आने वाले हैं और लोग बरगलाने आएंगे। लेकिन बीजेपी शासनकाल में 72 गुर्जर आंदोलनकारी मारे गए थे। हमारे शासनकाल में भी गुर्जर आंदोलन हुआ था, मगर हमारी सरकार ने गुर्जरों को आरक्षण का लाभ दिया और लाठीचार्ज तक नहीं किया गया।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना काल में हमने तय किया था कि कोई भी भूखा नहीं सोएगा और इसके लिए सरकार ने काम किया।साथ ही भीलवाड़ा मॉडल वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन तक पहुंच गया। जिसकी प्रशंसा हुई ,आज कांग्रेस सरकार ने अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चालू की है और राजस्थान पूरे देश में एक मॉडल बन गया है. भरतपुर जिले की सभी सीटों को यदि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए देंगे तो मुझे उम्मीद है कि हम 156 सीट जीतकर आएंगे।

छह महीने में छठी बार भरतपुर पहुंचे गहलोत ने महंगाई राहत शिविरों का दौरा करने के साथ ही आम लोगों से संवाद किया। उन्होंने जनसभा को भी बोधित किया। उन्होंने कहा,राजस्थान देश का सबसे बड़ा प्रदेश है। यहां पानी की उपलब्धता मात्र एक प्रतिशत है। सीएम ने कहा कि चुनाव में क्या होगा यह माईबाप जनता है, किस पार्टी को सत्ता सौंपनी है, यह जनता का काम है।

मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र पर भड़के गहलोत

Rajasthan News: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मणिपुर में हिंसा केंद्र सरकार की लापरवाही का परिणाम है। आज मणिपुर हिंसा में 100 लोगों की मौत हो गई मगर ऐसा पहली बार देखा गया है कितनी बड़ी हिंसा के बावजूद सरकार के बड़े नेता नहीं पहुंचे।

मणिपुर में आज भी तनाव है। हालात ठीक नहीं हैं। देश का कोई भाग हो चाहे छोटा प्रदेश हो या बड़ा प्रदेश हो जब तक आप गंभीरता से नहीं लेंगे तो समस्या बढ़ेगी। आंदोलन पहले भी कई बार हुए हैं, लेकिन ऐसी घटनाएं कभी नहीं हुई इतनी मारकाट नहीं हुई। अशोक गहलोत ने कहा कांग्रेस ने 70 साल से लोकतंत्र को बचाकर रखा है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गांधी ने जान दे दी लेकिन खालिस्तान नहीं बनने दिया।

विपक्ष की बैठक में हुई अच्छी पहल

Rajasthan News: पटना में विपक्षी दलों की बैठक पर गहलोत ने कहा,”देश के वर्तमान हालात में विपक्षी दलों की एकजुटता आवश्यक है। विपक्षी दलों की बैठक को एक अच्छी पहल बताते हुए आने वाले समय के लिए शुभ संकेत बताया है कहा कि आम जनता चाहती है कि विपक्षी दलों में एकता हो। उसी संदर्भ में सभी दल एक मंच पर आये हैंवहीं जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,”देश में सामाजिक सुरक्षा का कानून बनना चाहिए। राजस्थान सरकार ने यह कानून बनाया है।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का बयान आया कि अगर मै नरेंद्र मोदी से बात करता तो उन्हें कहता कि माइनॉरिटी के अधिकारों की सुरक्षा नहीं की गई तो इस बात की सम्भावना है कि भविष्य में भारत में विभाजन बढ़ेगा। हिन्दू बहुल भारत में मुस्लिम माइनॉरिटी की सुरक्षा पर बात होनी चाहिए
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बयान पर गहलोत ने केंद्र सरकर की मंशा पर सवाल उठाया है।

उन्होंने कहा,”ओबामा के बयान से ये साबित हो गया कि देश गलत दिशा में जा रहा है। बराक ओबामा का मैं आदर करता हूं हिंदू मुस्लिम विस्फोट जो आज किया जा रहा है वह सभी के लिए खतरनाक साबित होगा। कर्नाटक में कांग्रेस की जो जीत हुई है इससे संदेश मिला है कि पब्लिक का मूड़ बदल रहा है

Written By: Didhiti Sharma 

ये भी पढ़े…

Arvind Kejriwal: पटना में हुई विपक्षी बैठक में क्यों हुए केजरीवाल नाराज, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Modi State Visit: अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भारत की तारीफ, कहा-“उनकी वैक्सीन ने बचाई लोगों की जान”

By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'