Samajwadi party: चाचा शिवराज का बड़ा रूतबा, मैनपुरी जीत के बाद लगे पोस्टर में नेता जी के साथ नजर आए शिवपाल

Samajwadi Party

Samajwadi party: यूपी में तीन सीटों पर हुए उपचुनाव के रिजल्ट सपा के लिए काफी सुखद आए है। आपको बता दें कि नेता जी के देहवसान के बाद पहली बार मैनपुरी लोकसभा सीच पर उपचुनाव हुआ था। इस सीट पर सपा ने नेती जी की बड़ी बहु को अपना अम्मीदार बनाया था और जनता ने भी नेता जी को सम्मान देते हुए भाभी डिंपल यादव को भर-भर कर वोट दिए।

उन्होंने अपने निकटतम उम्मीदवार भाजपा के रघुराज सिंह शाक्य को करीब 2.88 लाख वोटों से हराया है और इसमें सबसे ज्यादा लीड उन्हें जसवंतनगर से मिली थी। यहां उन्हें करीब 1.06 लाख वोटों की लीड मिली थी।

कुल मिलाकर तीन सीटों में से दो पर सपा गठबंधन ने जीत दर्ज की है लेकिन, पार्टी के लिए मैनपुरी उपचुनाव में जीत सबसे ज्यादा मायने रखती है। इस जीत ने शिवपाल सिंह यादव का कद पार्टी में काफी बढ़ा दिया है। 

Samajwadi party: ये उपचुनाव सपा के लिए दौहरी खुशी लेकर आया है नेता जी कि बहु चिंपल यादव को पहले तो जीत मिल गई और उस पर सोने पर सुहागा ये हुआ कि बहु डिंपल को चाचा शिवपाल यादव का आशीर्वाद भी मिल गया और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए तो चाचा शिवपाल ने ऐसी सौगात दे दी यकीनन पूरी जिंदगी उनको याद रहने वाली है।

उन्होंने आगे आकर भतीजे अखिलेश यादव को गले लगाते हुए अपनी पार्टी प्रसपा का विलय सपा में करने का फैसला कर लिया। उसके बाद रिटर्न गिफ्ट देने की बारी भतीजे अखिलेश यादव कि थी। उन्होंने भी चाचा शिवपाल को चरण स्पर्श करते हुए आशीर्वाद लिया।

चाचा शिवपाल तो भतीजे के चरण स्पर्श से ही काफी गदगद थे लेकिन भीतजे ने तो दो कदम आगे हुए सपा की ओर से मैनपुरी उपचुनाव में जीत के बाद लगे पोस्टरों में उनका कद नेताजी के बराबर नजर आया।

Samajwadi party: पोस्टरों के जरिए संदेश अपने कार्यकर्ताओं को दिया संदेश

पोस्टरों में एक ओर मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव की तस्वीर लगी है, जबकि दूसरी ओर डिंपल यादव और अखिलेश यादव की… इसके राजनीतिक पंडित माएने निकाल रहे है कि सपा की अंदरूनी कलह का अब पटाक्षेप हो गया है।  नेताजी के बराबर का कद शिवपाल यादव का ही होगा अब इसमे किसी को संशय नहीं है।

Samajwadi party: लेकिन, अब पार्टी में उनका क्या रोल होगा ये काफी अहम होने वाला है जानकार मान रहे है कि जो रोल नेता जी का परिवार और पार्टी में था वो ही रोल अब चाचा शिवपाल का होने वाला है। हालांकि, अभी तक पार्टी ने शिवपाल यादव के रोल को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं आई है।

गौरतलब है कि बात यहीं खत्म नहीं होती, जीत के बाद अखिलेश यादव ने चाचा को लेकर कहा था, “जसवंतनगर के विधायक और चाचा शिवपाल यादव ने मौके पर पहुंच कर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया है और जसवंतनगर ने अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

ये भी पढ़ें…

Punjab: तरनतारन में देर रात पुलिस साझा केंद्र पर ग्रेनेड से हमला, जाँच अधिकारी मौके पर मौजूद
Gujarat Results: मोदी का जलवा कायम देख विरोधियों की उड़ी रातों की नींद, दिल्ली, हिमाचल में हार के बाद भी जीता लोगों का दिल
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।