Punjab: तरनतारन में देर रात पुलिस साझा केंद्र पर ग्रेनेड से हमला, जाँच अधिकारी मौके पर मौजूद

Punjab
Punjab: तरनतारन पुलिस सांझा केंद्र में कम तीव्रता का धमाका हुआ। आपको बता दें कि बीती रात करीब 11 बजकर 22 मिनट पर RPG का इस्तेमाल कर हाईवे से ग्रेनेड दागा गया।

 

हालांकि इस हमले में जानी नुक्सान से बचाव रहा है। गत रात करीब 11 बजे हमले को अंजाम दिया गया।  अमृतसरबठिंडा नेशनल हाईवे पर स्थित पुलिस थाना सरहाली पर रॉकेट लांचर से हमला किया गया, जो कि थाने अंदर मौजूद सेवा केंद्र पर जा गिरा।

Punjab: ये अच्छी बात रहा कि धमाके के दौरान सेवा केंद्र में कोई भी मौजूद नहीं था। हमले के दौरान थाने में ड्यूटी अफसर सहित कुछ अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद थे, जो बालबाल बच गए। प्रथम दृष्टि से RPG हमला लग रहा है। पंजाब के DGP गौरव यादव सरहाली पुलिस स्टेशन पहुंचे। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद है।

Punjab: पंजाब के DGP गौरव यादव ने तरनतारन पुलिस सांझा केंद्र पर हुए धमाके को लेकर कहा कि “प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बीती रात करीब 11 बजकर 22 मिनट पर RPG का इस्तेमाल कर हाईवे से ग्रेनेड दागा गया। यह सरहाली थाने के सुविधा केंद्र से टकराया। UAPA के तहत FIR दर्ज कर जांच की जा रही है।”
Punjab: तरनतारन के एसएचओ सरहाली पुलिस थाना प्रकाश सिंह ने तरनतारन पुलिस सांझा केंद्र पर हुए धमाके को लेकर कहा कि  “फोरेंसिक टीम ही बताएगी कि असल में क्या है। वे चेकिंग कर रहे हैं और टीम आपको बताएगी। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।”
ये भी पढ़ें…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।