Mp News: विपरित लिंग के व्यक्ति से मिलने पर घबराहट व नपुसंक होने की सताती है चिंता जैसे विवादित प्रश्नों से भरा पत्र किया रद्द

khandva girls college

Mp News: मध्य प्रदेश के गर्ल्स डिग्री कॉलेज में विवादों से भरा प्रश्न पत्र सामने आया है। प्रस्तावित परीक्षा पत्र विवादों की भेंट चढ़ने के बाद अब परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। कॉलेज में विवादित सवाल को लेकर कॉलेज की छात्राओं ने कॉलेज के प्राचार्य से आपत्ति ली और शिकायत मिलने के बाद एग्जाम रद्द कर दिया गया।

कौन-कौन से थे वो प्रश्न?

1.बुढ़ापे से शारीरिक शक्ति के क्षीण होने की संभावना मुझे सताया करती है।

2.विपरित लिंग के व्यक्ति से मिलने पर मुझे कुछ घबराहट सी मालूम होती है।

3.मुझे कभी-कभी यह चिंता हो जाती है, कि कहीं मैं नपुसंक न हो जाऊं।

4.कभी-कभी में ये सोचकर परेशान हो जाता हूँ, कि क्रोध में किसी की हत्या न कर दूँ या फिर भारी नुकसान न पहुंचा दूँ।

दरअसल! गर्ल्स कॉलेज में फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट्स से पर्सनैलिटी डेवलपमेंट सब्जेक्ट का टेस्ट प्रस्तावित था। इसके लिए कॉलेज प्रबंधन ने मॉडल सेट तैयार करवाया था, इसमें जो वस्तुनिष्ट प्रश्न थे, उसमे कई सवाल आपत्तिजनक थे। छात्राओं ने कॉलेज के प्राचार्य एके.चौरे से इस तरह के सवाल को लेकर लिखित में शिकायत की।

मामला बढ़ता देख गर्ल्स कॉलेज के प्रिंसिपल ने तुरंत टेस्ट रद्द करने के आदेश दे दिए। आपत्तिजनक सवालों को लेकर गर्ल्स कॉलेज स्टूडेंट्स ने कॉलेज प्रिंसिपल से इस तरह के सवाल पूछे जाने की शिकायत दर्ज कराई तो खलबली मच गई।

प्राचार्य ने क्या बोला?

मामले को संज्ञान में लेते हुए प्राचार्य ने बताया, कि प्रश्न जरूर आपत्तिजनक थे, लेकिन शिकायत फर्जी थी। इसमें जिन छात्राओं के नाम लिखकर के शिकायत दर्ज कराई गई है, वो छात्राएं कॉलेज में नहीं पढती है और जो नाम हैं, वह सेकंड ईयर की छात्राएं हैं। ऐसे में सवाल यह है, कि कॉलेज पर सवालिया निशान खड़े कर कॉलेज की छवि को धूमिल करने में आखिर कौन शामिल है? इन सब सवालों को ढूंढने के लिए प्रचार द्वारा एक जांच कमेटी भी तैयार की गई है।

Mp News: आगे कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एके चौरे का कहना है कि, नई शिक्षा नीति के अंतर्गत व्यक्तित्व विकास विषय पाठ्यक्रम का हिस्सा है। आंतरिक मूल्यांकन के लिए प्रश्न-पत्र को साइकोलॉजी विभाग ने तैयार किया था। जो प्रश्न पूछे गए हैं, वह विषय आधारित है। हालांकि, मेरी टेबल पर एक शिकायती आवेदन मिला, जिसमें कुछ छात्राओं ने प्रश्न-पत्र पर आपत्ति जाहिर की। इसलिए मैंने तत्काल उस प्रश्न पत्र को रद्द करने के निर्देश दिए। अभी परीक्षायें नहीं हुई हैं।

ये भी पढ़ें..

रहस्यमयी कहानी 9: बचपन में अपहरण हुआ, 4 बार जेल गई, वेश्यवृति से गुजर कर झाड़ू पोंछा किया, 50 साल बाद फेसबुक ने मां-बाप से मिलाया

Raebareli News: ढाई फीट के शरीफ को घर तो मिल गया अब घरवाली चाहिए, डीएम के आगे जोड़े हाथ

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।