Tawang Vivad Live: राहुल गाँधी के तवांग विवाद वाले बयान पर जमकर हो रही है सियासत, योगी ने कहा “राहुल गाँधी का बयान अमर्यादित,देश के बहादुर जवानों से माफी मांगे”

Tawang Vivad Live
Tawang Vivad Live: अरूणाचल के तवांग इलाके में 9 दिसंबर को चीन की PLA के सैनिक और भारत के सैनिक आमने-सामने आ गए थे। PLA के सैनिकों ने भारत के सैनिकों को आँखे दिखाते हुए उन पर हमला बोल दिया था। लेकिन, भारत के वीर सपूतो ने PLA के सैनिको के नाकाम हरकतो को भांपते हुए उन पर हमला बोल दिया और ये हमला इतना भयानक था कि चीन के सैनिकों के होश फाख्ता हो गए। परिणाम ये हुआ कि चीन के सैनिकों को तवांग क्षेत्र से दुम दबा कर भागना पड़ा।
Tawang Vivad Live: हालांकि, उसके बाद संसद में रक्षामंत्री  राजनाथ सिंह ने आधिकारिक बयान देते हुए देश को तवांग विवाद से अवगत करवाया था और उसके बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर बताया कि “भारतीय सेना के बहादुर जवानों की पर्याप्त तैनाती के कारण अरुणाचल प्रदेश के तवांग में यांग्त्से क्षेत्र अब पूरी तरह से सुरक्षित है।”
Tawang Vivad Live: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहुल गाँधी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि “राहुल गांधी का बयान अत्यंत ही अमर्यादित, बचकाना और राष्ट्रविरोधी तत्वों को प्रेरित करने वाला है। अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत और भारतीय सेना को अपमानित करने वाला है। हम उनके बयान की निंदा करते हैं।”
उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि “हम कांग्रेस और राहुल गांधी की इस सोच की निंदा करते हैं। उनसे ये मांग करते हैं वे देश की जनता और देश के बहादुर जवानों से माफी मांगे।”
Tawang Vivad Live: वहीं भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने राहुल गाँघी के तवांग विवाद पर दिए गए बयान पर कहा कि “राहुल गांधी के नाना जी सो रहे थे और सोते-सोते उन्होंने भारत का 37000 स्क्वायर किमी क्षेत्र गंवा दिया। उसके बाद राहुल गांधी को लगा कि चीन से मित्रता करनी चाहिए और अब मित्रता इतनी गहरी है कि चीन क्या करने वाला है ये उन्हें पता है।”
Tawang Vivad Live: वहीं हिमाचल प्रदेश CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राहुल गाँधी के बयान के समर्थन करते हुए कहा कि “अगर देश के सैनिकों को नुकसान पहुंचाया गया तो राहुल जी ने अगर ऐसा कहा तो इसमें देशद्रोह की बात नही है। यह उस व्यक्ति ने कहा जिसके परिवार के 2 लोगों ने बलिदान दिया,खुद इंदिरा गांधी को 36 गोलियां लगी थी,उनसे आप देशभक्ति की परिभाषा पूछ रहे हैं? “
Tawang Vivad Live: आपको बता दें कि राहुल गाँधी ने तवांग विवाद पर कहा था कि “चीन घुसपैठ नहीं, युद्ध की तैयारी कर रहा है और भारत सरकार सोई हुई है। उन्होंने कहा, “चीन की धमकी को छिपाया नहीं जा सकेगा और न नजरअंदाज किया जा सकता है। चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है।”
तवांग मामले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने ये भी कहा कि “यह हो क्यों रहा है, क्योंकि हिन्दुस्तान की सरकार ‘इवेंट बेस्ड’ काम करती है। हिन्दुस्तान की सरकार स्ट्रेजेकली से काम नहीं करती हैं। और कहा कि मगर अफसोस यह है कि सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही है। फिर उन्होंने कहा की चीन की युद्ध की तैयारियों को बहुत गंभीरता से लेने की जरूरत है।”
ये भी पढ़ें…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।