Up News: गड्ढ़ा मुक्त सड़कों की बात करने वाले योगी के प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चलते-चलते 5 फीट सड़क में धंसा युवक

lucknow road news

Up News: उत्तर प्रदेश के मुखिया आदित्यनाथ योगी जो प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की अकसर बातें करते हैं और अब 15 नवंबर तक प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश भी दे चुके हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल इस फोटो को लेकर जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। इस वायरल फोटो ने कहीं न कहीं प्रदेश के शासन प्रशासन पर प्रश्न खड़े कर रही है।

अब देखना यह है, कि इस वायरल फोटो को देखकर सरकार और अधिकारी कितना संज्ञान लेते हैं। जानकारी के मुताबिक यह फोटो राजधानी के बालागंज इलाके की है, जहां एक युवक सड़क में 5 फीट गहरे गड्ढे के अंदर फसा हुआ है।

मामले में बताया गया कि सीवर लाइन जॉइंट में लीकेज के चलते सड़क धंसने की बात सामने रही है। लेकिन सवाल यह उठ रहा है, कि जब सीवर लाइन जॉइंट में लीकेज था तो उसकी जानकारी अफसरों को क्यों नहीं थी? उसे समय रहजते ठीक क्यों नहीं किया गया?

Up News: आपको बता दें, कि मिल रही जानकारी के मुताबिक गुरुवार को बालागंज बरी रोड के तोपखाने इलाके में युवक सड़क पर पैदल चल रहा था कि तभी अचानक से सड़क धंस गई और वह करीब 5 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया। फोटो में साफ़ नजर आ रहा है, कि युवक गले तक गड्ढे में फंसा हुआ है। क्षेत्रीय लोगों ने किसी तरह से युवक को गड्ढे से निकाला। गनीमत रही की युवक को कुछ खास चोटें नहीं आई हैं।

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट khabarindiatv.in पर पढ़ें देश की ताजा खबरें सबसे पहले khabarindiatv.in पर।

ये भी पढ़ें..

Up News: स्कूल में फीस के लिए लगातार दबाव बनाये जाने के कारण 8 वीं के छात्र ने कर ली आत्महत्या

Up News: प्रेमिका की हुई शादी तय तो प्रेमी ने फेसबुक पर लाइव आकर ग्रांइडर मशीन से काट लिया गला

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।