UP News: यूपी पुलिस निकली ब्राह्मण विरोधी, दरोगा ने दी भर-भर के गाली, सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल

UP News

UP News: देश की राजधानी दिल्ली के जेएनयू में पहले से ही ब्राह्मण विरोधी लहर चल रही थी। जेएनयू की दीवारों पर ब्राह्मण विरोधी नारे लिखे थे। उन नारों में लिखा था ‘ब्राह्मण भारत छोड़ो’… ब्राह्मण विरोधी लहर शांत भी नहीं हुई थी कि अब यूपी के ललितपुर जिले से ब्राह्मण विरोधी आवाज उठने लगी है।

ब्राह्मण विरोधी आवाज उठाने वाला कोई आम आदमी नहीं बल्कि, एक पुलिस वाला है और वो भी योगी की पुलिस का दरोगा है। जो कि किसी व्यक्ति से फोन पर बात करते हुए ब्राह्मण, ठाकुर और बनियो को गाली दे रहा है। गाली देते हुए समय दरोगा ये भी भूल गया कि सूबे का मुख्यमंत्री खुद एक ठाकुर है। इसका मतलब ये भी है कि वो सीएम योगी आदित्यनाथ को गाली दे रहा है। ऐसा करते हुए दरोगा को न तो कानून का डर है और न मुख्यमंक्षत्री योगी आदित्यनाथ का …

UP News: आपको बता दें कि एक सब इंस्पेक्टर का ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एसआई अपने आप को SC समुदाय से बताते हुए कह रहा है कि, ‘ब्राह्मण, ठाकुर और बनिया मा$$#द होते हैं, जिसमें सबसे ज्यादा ब्राह्मण।’ वहीं, ऑडियो में दूसरी ओर वाले शख्स को रजक बताया जा रहा है, जो पुलिसकर्मी की बातों में हाँ में हाँ मिला रहा है। जिसकी वजह से ब्राह्मणों, ठाकुर और बनियों के अंदर रोष देखा जा रहा है।

सोशल मीडिया पर जो दरोगा गाली दे रहा है उसका नाम दिनेश दोहरे बताया जा रहा है। हालांकि, दिनेश दोहरे को निलंबित कर दिया गया है। रविवार 8 जनवरी को उसके खिलाफ विभागीय जांच बिठा दी गई है।

UP News: सोशल मीडिया पर ब्राह्मण विरोधी ऑडियो क्लिप महज 26 सेकेंड की ही है लेकिन, ब्राह्मण, बनियो और ठाकुरों को गाली देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। विवादित ऑडियो क्लिप पत्रकार शुभम शुक्ला के ट्विटर हैंडल से साझा की गई है। वायरल ऑडियो में एक ओर सब इंस्पेक्टर की तस्वीर है, जबकि दूसरी ओर प्रतीकत्मक चित्र है।

UP News: ऑडियो सामने आने के बाद ललितपुर के SP ने आरोपित सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार दोहरे को निलंबित करते हुए मामले की जाँच पुलिस सर्किल ऑफिसर (DSP) मडावरा को सौंप दी है। वहीं, पुलिसकर्मी का ऑडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स में नाराजगी देखने को मिल रही है।

ये भी पढ़ें…

Uttarakhand News: जोशीमठ में दरार से झुकी होटल की बिल्डिंग गिराने पहुंचा बुलडोजर, SC का तत्काल सुनवाई से इनकार
Delhi News: JNU फिर विवादों में, दिवारों पर लिखे गए ब्राह्मण विरोधी नारे, ‘ब्राह्मणों भारत छोड़ो’ वरना ‘यहां खून बहेगा’
Delhi News: गीतकार मनोज मुंतशीर JNU विवाद की तुलना हिटलर के शासन से की,कहा-“वामपंथी सोच के लोग देश को कर रहे है खोखला”

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।