Weather Forecast: अमरनाथ यात्रा बंद, उत्तराखंड में बादल फटने से बिगड़े हालात,सभी राज्यों में भारी बारिश का अनुमान

Weather Forecas

Weather Forecast: देश के कई राज्यों में मानसून के दस्तक देने के बाद से ही भारी बारिश का दौर जारी है। इस कारण मौसम विभाग रोज देश के अलग इलाकों के लिए रेड अलर्ट या ऑरेंज अलर्ट जारी कर रहा है। इस बीच बीती रात उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले की धारचूला तहसील के दारमा घाटी में बादल फट गया।

Weather Forecast: स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक इस हादसे में किसी भी तरह की जनहानि की खबर नहीं है। हालांकि बादल फटने के कारण आसपास के गांव में सैकड़ों लोग फंस गए हैं। वहीं खराब मौसम के कारण बालटाल और पहलगाम के दो मार्गों पर अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है और यात्रियों को राहत शिविर में रोका गया है।

अब तक 84 हजार भक्तों ने किए अमरनाथ के दर्शन

जम्मू में बिगड़े मौसम के चलते शुक्रवार को श्री अमरनाथ यात्रा को अगले आदेश तक के लिए रोक दिया गया है। खराब मौसम के चलते यात्रियों को अभी रामबन के चंद्रकोट में रोका गया है। मिली जानकारी के मुताबिक यात्रा शुरू होने से अब तक कुल 84768 श्रद्धालु अमरनाथ दर्शन कर चुके हैं।

उधर, केरल के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। कन्नूर और कासरगोड में रेड अलर्ट जारी किया गया है। अलप्पुझा के निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है। एक हजार से ज्यादा लोगों को रिलीफ कैंपों में शिफ्ट किया गया है।

10 दिनों में चौथी बार बंद हुई यात्रा

खराब मौसम की वजह से एक बार फिर Amarnath यात्रा बंद कर दी गई है। जम्मू-कश्मीरर में भारी बारिश और खराब मौसम को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उत्तराखंड के चमोली में पहाड़ों से पत्थर गिरे हैं। इस कारण बद्रीनाथ हाईवे भी बंद हो चुका है। यह हाईवे 10 दिनों में चौथी बार बंद हुआ है। बता दें अगले 24 घंटे में 2 राज्यों को छोड़कर बाकी सभी राज्यों में भारी बारिश की संभावना है।

Weather Forecast: कैसे रहेंगे अगले 24 घंटे

Weather Forecast: इन राज्यों में तेज बारिश होगी: मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गुजरात, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, त्रिपुरा, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर, अरूणाचल प्रदेश, नगालैंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र, गोवा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु।

इन राज्यों में हल्की बारिश होगी: बिहार, तेलंगाना और जम्मू-कश्मीर में बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

इन राज्यों में मौसम साफ रहेगा: आंध्र प्रदेश के रायलसीमा, महाराष्ट्र के मराठावाड़ और गंगीय पश्चिम बंगाल में बारिश की संभावना नहीं जताई गई है।

अब तक कहां-कितनी बारिश

Weather Forecast: मध्य प्रदेश में 8.9 मिलीमीटर बारिश हुई है। राजस्थान में 8.5 एमएम, गुजरात में 12.8 एमएम, दिल्ली में 12 एमएम, उत्तर प्रदेश में 8.5 एमएम, महाराष्ट्र में 17.7 एमएम, बिहार में 3.4 एमएम बारिश दर्ज की गई है। उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य से 37 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। दक्षिण भारत में सामान्य से 26 प्रतिशत कम बारिश हुई है। मध्य प्रदेश में सामान्य से 4 प्रतिशत कम बारिश हुई है। पूर्वी-पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से 17 प्रतिशत कम बारिश हुई है।

Written By-Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

New Delhi: खालिस्तानी पोस्टर पर कनाडा के खिलाफ भारत की कड़ी टिप्पणी,NSA टिम बैरो से मिले अजित डोभाल
Dhoni Birthday: 42 के हुए माही सोशल मीडिया पर पर लगा बधाइयों का तांता,जय शाह ने की धोनी की तारीफ

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।