Aligarh: AMU में हिंदू छात्र को पीटने वाले एहतिशाम जाकिर को विश्वविद्यालय प्रशासन ने किया निलंबित, परिसर में आने पर लगाई रोक

AMU Sahil

Aligarh: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हिंदू छात्र से पिटाई के मामले को गंभीरता लेते हुए एएमयू प्रशासन ने आरोपी छात्र एहतिशाम जाकिर को विश्वविद्यालय प्रशासन ने निलंबित कर दिया है। साथ ही आरोपी छात्र के विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गई है। इससे पहले पीड़ित हिंदू छात्र ने आरोप लगाते हुए कहा था कि न सिर्फ उसके साथ मारपीट की गई बल्कि रहबर दानिश पर दर्ज मुकदमे को वापस न लेने पर जान से मारने की भी धमकी दी गई थी।

जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नदीम तारीन हॉल में रहने वाला पीड़ित छात्र साहिल कुमार एएमयू में एम-टेक प्रथम वर्ष का छात्र है। साहिल कुमार सोमवार(30, जनवरी 2023) की शाम को नदीम तरीन हॉल में मोबाइल पर एक लेक्चर देख रहा था। इसी दौरान हॉस्टल के दरवाजे पर कुछ लोगों ने खटखटाया। वही दरवाजा खोलने पर कुछ लोग अंदर आ गए। साहिल ने बताया कि उसमें से एक एहतेशाम जाकिर नाम का छात्र था, जिसने अंदर आते ही मेरे साथ हॉकी से मारपीट शुरू कर दी।

जाकिर ने मुंह में तमंचा डालकर दी थी धमकी

Aligarh: साहिल कुमार ने बताया कि उसके बाद आरोपी ने मेरे मुंह में तमंचा डालकर कहा कि वह रहबर दानिश का FIR वापस ले लो, नहीं तो गोली मार देंगे। तुम्हारे आने जाने का रास्ता जानते हैं हम और यह कह कर मौके सेे फरार हो गए। इसके बाद घायल साहिल कुमार को जेएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया । वहीं सूचना पाकर मौके पर एएमयू के प्रॉक्टर ऑफिस के अधिकारी, थाना सिविल लाइन क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी शिव कुमार सिंह, इस्पेक्टर सिविल लाइन, चौकी प्रभारी, एलआईयू अधिकारी और स्पेशल ब्रांच के अधिकारी पहुंच गए। इस मामले में प्रोवेस्ट ने साहिल की लिखित शिकायत पर आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है।

अमर उजाला की खबर के मुताबिक प्रोक्टर प्रोफेसर मोहम्मद वसीम अली ने बताया कि बिहार के सिवान जिले बरहारिया के रहने वाले आरोपी छात्र एहतिशाम को कुलपति के आदेश पर अनुशासनहीनता में निलंबित कर दिया गया है। आपको बता दें कि 10 दिन पहले नदीम तारीन हॉल पर फायरिंग की घटना हुई थी। इस मामले में भी साहिल कुमार ने प्रोवोस्ट से कार्रवाई की मांग की थी।

ये भी पढ़ें…

AMU: मंदिर बनाने के लिए जाट महासभा देगी 21 लाख रूपये, नहीं बनाया तो करेगी उग्र आंदोलन

Brijbhumi News: चौरासी कोस परिक्रमा विवाद मिटाने सीएम योगी के द्वार पहुंचे अलीगढ़, मथुरा के जनप्रतिनिधि

 

By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'