Delhi News: 12 किलोमीटर तक कार से लड़की को घसीटते रहे दरिंदे, सोती रही दिल्ली पुलिस

Accident Delhi

Delhi News: दिल्ली के कंझावला क्षेत्र में 31 दिसंबर को कार सवार 5 युवकों ने एक 20 वर्षीय युवती को टक्कर मार दी। उसके बाद युवक कार लेकर भागने लगे। कार के नीचे फंसी लड़की को करीब 12 किलोमीटर तक घसीटते ले गये। इस घिसटती हुई युवती का सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दिल्ली पुलिस लगातार सवालों के घेरे में घिरती जा रही है, 12 किमी तक जब लड़की घसीटी जा रही थी, तो देश की राजधानी दिल्ली की पुलिस कहां सोयी हुई थी?

युवती की इस दर्दनाक मौत के बाद दिल्ली की सियासत गरमा गई। यानी सोमवार को जनाक्रोश भी देखने को मिला। आम आदमी पार्टी की विधायक और दिल्ली की डिप्टी स्पीकर राखी बिड़लान ने आरोप लगाते हुए कहा, कि आरोपी भाजपा से जुड़े हैं, इसलिए पुलिस उन्हें बचा रही है। पुलिस भाजपा के दबाव में काम कर रही है। ये क्या तरीका है। परिवार को लड़की का शव क्यों नहीं दिखाया जा रहा।

Delhi News: सोमवार को आरोपियों को रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने पांचों आरोपियों मनोज मित्तल, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण और मिथुन को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, ये जानलेवा एक्सीडेंट है, लेकिन परिवार वाले इसे मर्डर कह रहे हैं।

पीड़ित की मां का कहना है, कि वह बहुत सारे कपड़े पहने थी, लेकिन जब उसकी बॉडी मिली तो वह पूरी तरह नेकेड थी। एक भी कपड़ा नहीं था। ये कैसा एक्सीडेंट है?

इधर, दिल्ली पुलिस की पीआरओ सुमन अल्वा ने बताया, कि कुछ चैनल इस केस में रेप और मर्डर की धाराओं को एफआईआर में शामिल होने की खबर चला रहे हैं। यह गलत है। पीड़ित परिवार की भी मांग है, कि इन धाराओं को भी जांच में शामिल किया जाए। मेडिकल बोर्ड बॉडी की अटॉप्सी करेगी। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कार से घिसटकर मरने वाली युवती..

लड़की का नाम अंजलि सिंह है। वह 20 साल की है और अमन विहार में रहती है। परिवार में मां और दो भाई और चार बहने हैं। वह अकेली कमाने वाली थी और एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करती थी। न्यू ईयर पर एक इवेंट में काम के लिए घर से निकली थी।

ऐसा बताया, कि शनिवार-रविवार की रात वह ऐसे ही एक फंक्शन से लौट रही थी। वह स्कूटी से अपने घर जा रही थी। उसी दौरान आरोपी पांचों युवक भी अपनी कार बेलेनो से उसी रास्ते पर थे।

पीड़िता के परिवार का आरोप

परिवार ने कहा, कि यह रेप के बाद मर्डर का मामला है। उसके कपड़े ऐसे ही नहीं फट सकते है। जब वह मिली, उसके शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। हम चाहते हैं कि इस मामले की पूरी जांच हो। पीड़ित लड़की के मामा प्रेम सिंह ने कहा कि यह केस निर्भया जैसा है। हम न्याय चाहते हैं। इस मामले में निष्पक्ष जांच हो।

Delhi News: युवती की मां ने कहा, कि मेरी बेटी मेरे लिए सब कुछ थी। वह कल पंजाबी बाग में काम करने गई थी। वह शाम करीब साढ़े पांच बजे घर से निकली और कहा, कि वह रात 10 बजे तक लौट आएगी। मुझे सुबह उसकी दुर्घटना के बारे में बताया गया था लेकिन अब तक मैंने उसका शव नहीं देखा।

ये भी पढ़ें..

Terrorist Attack: कश्मीर में आतंकियों ने किया हिंदू गांव पर हमला 4 लोगों की मौत, जवान से छीनी AK-47

Rishabh Pant: दुर्घटना से जुड़े कुछ ऐसे तथ्य जिनसे आप भी अनजान होंगे

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।