Aligarh News: पठानकोट में तैनात आर्मी के जवान की हार्ट अटैक से मौत, भाई से कहा था “जब तक मैं जिंदा हूं, तू चिंता मत कर”

Army man, Jartauli

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के ब्लॉक टप्पल के गांव जरतौली निवासी 28 वर्षीय आर्मी के जवान रवि चौहान की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। रवि चौहान इन दिनों पंजाब के पठानकोट में तैनात थे। बीते 22 दिसंबर को उनकी तबीयत खराब हुई थी। जिसके बाद उन्होंने दवाई ले ली। बावजूद तबियत में सुधार नहीं हो सका।

30 दिसबंर की शाम को मिलिर्टी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। हालत बिगड़ती गई और 1 जनवरी की शाम 4:39 बजे रवि चौहान ने दुनिया को अलविदा कह दिया। खबर इंडिया के पत्रकार रोहित अत्री ने जब परिजनों से बातें की तो छोटे भाई राहुल चौहान भाई रवि चौहान द्वारा कही गई बात “जब तक मैं जिंदा हूं, तू चिंता मत कर” को याद कर फफक कर रो पड़े।

8 वर्ष पहले ज्वाइन की आर्मी, करीब 4 वर्ष पहले हुई थी शादी

Aligarh News: रवि चौहान के छोटे भाई राहुल चौहान ने बताया, कि भाई 8 वर्ष पहले आर्मी में भर्ती हुए थे। छोटा होने के नाते भैया हमेशा मुझसे प्यार दुलार करते थे। हमेशा एक ही बात बोलते थे, कि जब तक मैं हूं, तू चिंता मत कर।

आगे राहुल ने बताया, कि हमारे पिता स्व. राकेश चौहान सूबेदार मेजर के पद से सेवानिवृत थे। रवि चौहान 3 भाई-बहनों में सबसे बड़े थे। बहन की शादी हो गई। रवि चौहान की शादी को करीब 4 साल हो गये, लेकिन अभी कोई संतान नहीं है। पूरे परिवार के साथ रवि चौहान की धर्मपत्नी का भी रो-रोकर बुरा हाल है।

सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

रवि चौहान का पार्थिव शरीर मंगलवार यानी आज सुबह करीब 7 बजे गांव पहुंचा। अंतिम विदाई के लिए क्षेत्रीय भीड़ उमड़ पड़ी साथ ही रवि चौहान और भारत माता के उद्घोष लगातार लगते रहे। सुबह 10:30 बजे रवि चौहान का अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ किया गया। अंतिम संस्कार में क्षेत्र के सम्मानित लोग व भाजपा नेता कृष्णपाल सिंह उर्फ लाला प्रधान ने श्रध्दांजलि अर्पित की।

Aligarh News: आपको बता दें, कि सन 2015 में रवि चौहान आर्मी में भर्ती हुए थे। रवि चौहान पंजाब के पठानकोट में पिछले करीब 1 वर्ष से तैनात थे। रवि चौहान के जाने के बाद मां, पत्नी, बहन-भाई के साथ पूरा गांव शोक में डूबा है। आने-जाने वालों का लगातार तांता लगा हुआ है। साथ ही सोशल मीडिया पर लोग लगातार स्टेटस व पोस्ट कर दुख प्रकट कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें..

Delhi News: 12 किलोमीटर तक कार से लड़की को घसीटते रहे दरिंदे, सोती रही दिल्ली पुलिस

Terrorist Attack: कश्मीर में आतंकियों ने किया हिंदू गांव पर हमला 4 लोगों की मौत, जवान से छीनी AK-47

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।