Terrorist Attack: कश्मीर में आतंकियों ने किया हिंदू गांव पर हमला 4 लोगों की मौत, जवान से छीनी AK-47

Terrorist Attack

Terrorist Attack: नए साल के शुरुआत में ही आंतकियों ने जम्मू-कश्मीर के सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का षड़यंत्र रचकर तीन इलाकों को अपना निशाना बनाया है। जिनमें राजौरी का हिंदू आबादी वाला गांव ढ़ांगरी, पुलवामा और श्रीनगर शामिल हैं। रविवार देर शाम कश्मीर में राजौरी के एक हिंदू आबादी वाले गांव ढ़ांगीर में आतंकियों ने हमला किया जिसमें 4 हिंदुओं की हत्या कर दी। 10 लोग घायल भी हुए हैं।

आंतकी गांव में वारदात को अंजाम देने के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। जिसके बाद से जिले के लोगों में भारी आक्रोश है। सुरक्षाबल लगातार पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान में लगे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक गांव ढांगरी में आतंकियों ने 3 घरों में घुसकर अंधाधुंध गोलिया चलाई थीं। जिसमें दो सगे भाईयों के साथ ही 4 लोगों की मौत हो गई। करीब 10 से ज्यादा लोग घायल हो गये।

पुलवामा में जवान से छीनी AK-47

वहीं रविवार को राजौरी में वारदात घटित होने से पहले सुबह पौने 12 बजे दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के राजपोरा इलाके में सीआरपीएफ के जवान से AK-47 राइफल छीनने का मामला सामने आया था। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू की।

Terrorist Attack: हालांकि! शाम तक राइफल छीनने वाले युवक को उसके परिवार के लोग लेकर थाने पहुंचे और हथियार वापस की। रायफल छीनने वाले युवक की पहचान 25 साल के इरफान बशीर गनी के रूप में हुई है। आतंकियों ने 183 बटालियन के एक जवान से AK-47 राइफल छीनी थी। CRPF की तरफ से राइफल छीनने की वजह नहीं बताई गई।

CRPF के बंकर पर ग्रेनेड हमला

Terrorist Attack: श्रीनगर में शाम 6 बजे आतंकियों ने वारदात को अंजाम देते हुए सेना के बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया। श्रीनगर के हवाल चौक में आतंकियों ने CRPF की 28वीं बटालियन के बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया। इस हमले में जवानों को तो कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन एक आम नागरिक समीर अहमत मल्ला घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।

ये भी पढ़ें..

New Year Special: साल 2022 का डरावना तोहफा, भारत में 2.5 करोड़ बच्चे पैदा होने पर संयुक्त राष्ट्र ने जताई चिंता

Rishabh Pant: दुर्घटना से जुड़े कुछ ऐसे तथ्य जिनसे आप भी अनजान होंगे

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।