Mathura News: किसी आफताब का तो शिकार नहीं सूटकेस में बंद मिली लड़की? पुलिस ने दिल्ली एनसीआर को भेजे पोस्टर

mathura murder case

Mathura News: उत्तर प्रदेश के जिला मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे के राया कट के समीप मिली लाल सूटकेस में बंद पड़ी लड़की का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस अभी तक का न लड़की की पहचान कर सकी और न ही अभी तक कातिल का पता लगा सकी है। तो वहीं कुछ लोग दिल्ली में हुए श्रध्दा हत्याकांड के आरोपी आफताब वाली घटना ध्यान में रखते हुए लोग कयास लगा रहे हैं, कि सूटकेस में मिली ये 22 वर्षीय लड़की कहीं किसी आफताब, सलमान, अरमान, अबिदुल का तो शिकार नहीं?

हालांकि अभी यह कहना अभी जल्दबाजी होगी, क्योंकि पुलिस अभी सूटकेस में मिली लड़की की मौत के कारण का खुलासा नहीं कर पाई है। यूपी पुलिस ने दिल्ली एनसीआर के थानों को लड़की के पोस्टर भेजे हैं। सर्विलांस, क्राइम ब्रांच के साथ स्पेशल टीम को लड़की के सनसनीखेज हत्या के केस पर लगाया गया है। मगर पुलिस के पास अभी कोई सटीक जानकारी नहीं है।

पुलिस चौकी से डेढ़ किमी. दूरी पर मिला था लड़की का शव

मथुरा के थाना राया क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे कट पुलिस चौकी से महज डेढ़ किलोमीटर दूर सूटकेस में युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। युवती का सूटकेस में पॉलीथिन में पैक था। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने सूटकेस से शव को निकाला और तलाशी ली। लेकिन शव के पास से ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे कातिल का सुराग लगाया जा सके।

Mathura News: युवती का शव यमुना एक्सप्रेस वे पर मथुरा टोल से करीब 13 किमी. आगरा की तरफ 20 मीटर दूर सर्विस रोड पर पड़ा था। युवती का शव लाल रंग के सूटकेस में था। नोएडा से आगरा की तरफ जाने वाले सर्विस रोड पर शव मिलने से अंदेशा जताया जा रहा है, कि शव को कहीं बाहर से लाया गया और यहां फेंककर हत्यारे फरार हो गए। पुलिस एक्सप्रेस वे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग को भी खंगाल रही है।

इन तमाम सवालों के जवाब में उलझी है पुलिस

कत्ल की वजह क्या है? ये लड़की कहां की है? कत्ल कहां हुआ, फिर लाश यहीं पर क्यों फेंकी? जैसे सवालों में फिलहाल पुलिस उलझी हुई है। यह सब जानने के लिए एसएसपी ने पुलिस की 4 टीम बनाई हैं। थाना राया, स्वाट, सर्विलांस और एसओजी की टीम पूरे मामले के खुलासे में लगाई गई हैं। स्वाट, एसओजी और राया पुलिस की टीम आसपास के जिलों में गईं हैं। अलीगढ़, हाथरस, नोएडा, बुलंदशहर आदि जिलों के थानों में यह पता किया जा रहा है कि इस तरह की कोई गुमशुदगी तो नही दर्ज थी।

Mathura News: आपको ये भी बता दें, कि युवती का शव फिलहाल पोस्टमॉर्टम हाउस में रखवा दिया गया है। 72 घंटे तक शिनाख्त और परिजनों के आने का इंतजार किया जाएगा। इसके बाद डॉक्टरों के पैनल से पोस्ट मार्टम कराया जायेगा। शिनाख्त न होने की सूरत में पुलिस शव का अंतिम संस्कार करेगी।

ये भी पढ़ें..

Mathura News: लाल सूटकेस में बंद मिली 22 साल की लड़की, हाथ में बंधा है कलावा, गोलियां से छलनी मिला है सीना

Shraddha Murder Case: लव, सेक्स एंड धोखा यही था आफताब के पास मौका, डेटिंग ऐप से बनाई थीं 20 गर्लफ्रेंड

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।