Rajasthan News: ससुर को खूब पिलाई शराब, फिर सास को लेकर दामाद हुआ रफू-चक्कर

दामाद और सास

Rajasthan News: राजस्थान के जिला सिरोही से एक बेहद शर्मनाक खबर सामने आयी है। बहुत से लोग इसे मजाक भी बना रहे हैं। ऐसी प्रेमी कहानी जिसे सुन समझदार आदमी की शर्म से आंखें झुक जायेंगी तो वहीं मनचले लोग इसका मजाक बनाने में कमी नहीं छोड़ेंगे।

30 दिसबंर को हुई पार्टी की कहानी जब थाने में पहुंची तो इस अनोखी प्रेम कहानी का खुलासा हो गया। खुलासा होते ही यह प्रेमी कहानी गांव व क्षेत्र में चर्चा का विषय बन हुई है। हर किसी की जुबान पर बस यही एक प्रेमी कहानी।

कहानी कुछ यूं..

मामला राजस्थान के सिरोही जिले के सियांकारा गांव का है। यहां के अनादरा थाना क्षेत्र के रहने वाले रमेश जोगी की पत्नी को उनका दामाद नारायण जोगी साथ ले गया। रमेश ने पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में बताया, कि उनका दामाद उनकी पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया।

Rajasthan News: रमेश ने आगे बताया, कि उनकी पत्नी को लेकर जाने वाले दामाद ने पहले उनके साथ शराब पार्टी की। नारायण ने उन्हें शराब के नशे में धुत कर दिया। जिसके बाद वो अपनी सास के साथ निकल गया।

रमेश ने ये भी बताया, कि 30 दिसंबर के दिन नारायण शराब की बोतल लेकर मेरे घर पहुंचा। जिसके बाद उसने मुझे काफी शराब पिला दी। नशे में धुत होने के कारण मुझे कुछ समझ नहीं आया।

शाम चार बजे नींद खुली तो देखा कि मेरी पत्नी और दामाद दोनों जा चुके थे। रमेश ने आस-पास के इलाके में दोनों को ढूंढा लेकिन कोई भी नहीं मिला। जिसके बाद उसने मामले की सूचना पुलिस को दी और शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने क्या कहा?

इस मामले में अनादरा थाना प्रभारी बलभद्र सिंह ने कहा, कि 1 जनवरी की देर शाम पीड़ित रमेश जोगी ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पत्नी को भगा ले जाने का आरोप दामाद पर लगाया है।

Rajasthan News: जानकारी के मुताबिक रमेश की तीन बेटी और एक बेटा है। उनकी सभी लड़कियों की शादी हो चुकी है। वहीं उनके दामाद नारायण के भी तीन बच्चे हैं। जिसमें से एक बेटी को वो साथ ले गया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है और जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें..

Aligarh News: पठानकोट में तैनात आर्मी के जवान की हार्ट अटैक से मौत, भाई से कहा था “जब तक मैं जिंदा हूं, तू चिंता मत कर”

Delhi News: 12 किलोमीटर तक कार से लड़की को घसीटते रहे दरिंदे, सोती रही दिल्ली पुलिस

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।