India Canada: गैंगस्टर सुक्खा की कनाडा में मौत, भारत ने कनाडा के लिए वीज़ा किया रद्द पढ़िए पूरी रिपोर्ट

India Canada: भारत और कनाडा के बीच चल रहे तनाव के बीच भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। भारत सरकार ने कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा सर्विस को निलंबित कर दिया है। भारत-कनाडा के बीच जारी तनाव के बीच सरकार का ये बड़ा फैसला सामने आया है। कनाडा में एक ऑनलाइन वीजा आवेदन केंद्र BLS इंटरनेशनल ने अपनी वेबसाइट पर इस संबंध में नोटिस जारी की है। हालांकि भारत सरकार की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। इंडियन हाई कमीशन की वेबसाइट पर भी ऐसी कोई सूचना फिलहाल नहीं देखी गई है।

India Canada: खालिस्‍तानी लीडर हरदीप सिंह ‘निज्‍जर’ की हत्‍या को लेकर कनाडा की सरकार ने भारतीय एजेंसी पर संलिप्‍तता के आरोप लगाए थे और एक भारतीय राजनयिक को निष्‍कासित कर दिया था। इसके बाद भारत ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए कनाडा के राजनयिक को निष्‍कासित कर देश छोड़ने को कहा है। भारतीय विदेश मंत्रालय के आरोपों को बेतुका और झूठा बताया है।

अगले आदेश तक सेवा सस्‍पेंड

India Canada: कनाडा में भारत वीजा एप्लिकेशन सेंटर BLS इंटरनेशनल ने अपनी वेबसाइट पर जारी नोटिस में ऑपरेशनल कारणों का हवाला दिया है। सूचना में कहा गया है, ‘ऑपरेशनल कारणों से, 21 सितंबर 2023 से, भारतीय वीजा सेवाओं को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है।

भारत की इस एडवाइजरी पर कनाडा की सरकार की भी प्रतिक्रिया सामने आई थी और कहा गया था कि हमारा देश पूरी तरह सुरक्षित है। इससे पहले कनाडा ने भी भारत में रह रहे कनाडाई नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की थी। कनाडा ने अपने नागरिकों को जम्मू कश्मीर और पूर्वोत्तर में जाने से बचने का आदेश देते हुए कहा था कि इन राज्यों में वो बेहद सतर्कता बरतें।

गैंगस्टर सुक्खा की कनाडा में मौत

India Canada: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा और भारत के बीच तल्खी बनी है। इस बीच कनाडा में पीनीपेग सिटी में भारत से फरार एक और गैंगस्टर की हत्या (Gangster murder in Canada) हो गई है। इसका नाम सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनुके है। यह पंजाब से फरार होकर कनाडा में बैठा था। इसका नाम भारत में A कैटेगरी के गैंगस्टर की लिस्ट में शामिल था। इसको सुक्खा खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ डाला का राइट हैंड माना जाता था।

इसका नाम एनआईए की मोस्ट वॉटेंड लिस्ट में शामिल था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुक्खा के पंजाब स्थित घर पर एनआईए की रेड भी पड़ी है। उधर, कहा जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली। सुखदुल 2017 में पंजाब से भागकर कनाडा गया था। उसने जाली दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट और पुलिस क्लीयरेंस प्रमाणपत्र प्राप्त किया था। हालांकि इसमें पुलिस की मिलीभगत की भी जानकारी सामने आई थी।

सुखदुल के खिलाफ सात आपराधिक मामले दर्ज थे। पिछले कुछ महीने पहले ही पंजाब पुलिस ने कनाडा में रह रहे गैंगस्टरों की पहचान कर 7 गैंगस्टर की लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में गोल्डी बराड़, लखबीर सिंह उर्फ लांडा, अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला, चरणजीत सिंह उर्फ रिंकू रंधावा, गुरपिंदर सिंह उर्फ बाबा दल्ला, रमनदीप सिंह उर्फ रमन जज, के अलावा सुखदुल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके भी शामिल था। इन गैंगस्टरों को भारत में कई आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता पाई गई थी।

खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसकी हत्या के पीछे कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत को जिम्मेदार ठहराया था। निज्जर की हत्या के बाद कनाडा, लंदन, अमेरिका सहित कई जगहों पर खालिस्तानी समर्थको ने विरोध प्रदर्शन किया थाऔर भारत विरोधी नारे भी लगाए थे। हालांकि, निज्जर की हत्या के पीछे भारत का हाथ होने से भारत ने इनकार कर दिया है।

Written By: Swati Singh 

ये भी पढ़ें..

Haryana News: हरियाणा के पानीपत में गन प्वाइंट के बल पर बनाया बंधक, फिर किया 4 महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म
MP News: आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का सीएम शिवराज सिंह ने किया अनावरण,5 हजार से ज्यादा संत बने गवाह

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।