Up News: दहेज में मिली कार से दूल्हे ने नारियल फोड़ने के साथ रिश्तेदारों को रौंदा, बुआ की मौत

accident etawah

Up News: उत्तर प्रदेश के इटावा में घटित इस घटना ने खुशियों को मातम में बदल दिया। जब सगुन में मिली कार ने असगुन कर दिया। दूल्हे को क्या पता था, कि शादी की रस्म पूरी करने में ही शादी की खुशियां मातम में बदल जायेंगी।  आपको बता दें, कि इटावा में तिलक कार्यक्रम के दौरान बड़ा हादसा हो गया। जब दहेज में मिली कार पूजन की रस्म के दौरान दूल्हे से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और लोगों को रौंदते हुए आगे निकल गई।

इस हादसे में दूल्हे की बुआ की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए। इस हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई और तिलक समारोह की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं। इटावा के एसएसपी का कहना है, कि अभी किसी भी तरफ से तहरीर नहीं मिली। शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की जाएगी।

क्या थी पूरी घटना?

मैरिज हॉल के गार्ड प्रेम बाबू ने बताया, कि तिलक कार्यक्रम में गाड़ी पूजन के दौरान गाड़ी के सामने नारियल फोड़ने की रस्म अदा की जा रही है, तभी साले ने दूल्हे से कहा कि गाड़ी को स्टार्ट करके दिखाओ तभी ये हादसा हो गया। कार इतनी तेज थी गाड़ी के अंदर एयर बैग भी फट गए। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

Up News: आपको बता दें, कि इटावा के इकदिल थाना क्षेत्र के काव्या मैरिज होम में अकबरपुर गांव के रहने वाले अरुण प्रताप सिंह का तिलक समारोह चल रहा था। अरुण प्रताप प्रयागराज पीएसी में सिपाही के पद पर तैनात है। फफूंद क्षेत्र से लगन-सगाई की रस्म होने आई थी, जिसमें दुल्हन पक्ष की ओर से वर पक्ष को लगन सगाई में टाटा की पंच कार दी गई थी।

Up News: रस्म के दौरान दुल्हन के भाई ने अरुण से गाड़ी में बैठकर पूजन की रस्म अदा करने की बात कही। अरुण ने जब गाड़ी चलाने की कोशिश की तो गाड़ी में बैठते ही गाड़ी जो गियर में खड़ी थी अनियंत्रित हो गई और सामने लोगों को रोंदते हुए दीवार से जा टकराई। वहीं इटावा एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा इस घटना में एक महिला की मौत हो गई और चार लोग घायल हैं। अभी तक किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जाएगी।

ये भी पढ़ें..

Red Fort News: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका, अशफाक की फांसी की सजा बरकरार, लाल किले पर किया था हमला

Pakistan News: ड्राइवर ने ऐसा बदला गियर कि अमीर मालकिन हो गई फिदा, रचाया निकाह अब चाबी खोने की बात करते हैं

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।