Anantnag Attack: जी-20 की सफलता से जले पाकिस्तान ने करवाया अनंतनाग हमला, सामने आई बड़ी खबर

Anantnag Attack: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में अभी भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रहा है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई कि यह घुसपैठ पाकिस्तान समर्थित है। दरअसल, तीन आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ शुरू होते ही डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी सक्रिय हो गई थी। अब अलग-अलग श्रोतों से पता चला है कि पिछले 5-6 दिनों से पाकिस्तान के ओर से आतंकवादियों को भारत में भेजने और कई जगहों पर हमला प्लान करवाने का पता चला है।

Anantnag Attack: ऐसे में सुरक्षबलों के साथ-साथ अन्य एजेंसी भी सख़्त हो गई है। बता दें, बुधवार देर रात दो पाकिस्तानी और एक स्थानीय आतंकी के छुपे होने की खबर जम्मू कश्मीर पुलिस को लगी। जिसके बाद पुलिस और सेना ने साझा अभियान चलाया। हालांकि, इस दौरान सेना के दो अधिकारी और जम्मू कश्मीर पुलिस के DSP की मौत हो गई। तत्काल इलाकें की घेराबंदी करके सेना कारवाई कर रही है।

मुठभेड़ के दौरान 3 जवान शहीद

Anantnag Attack: जी 20 के सफल आयोजन के बाद कश्मीर को एक बार फिर आतंकी अस्थिर करना चाह रहे हैं। कश्मीर में पिछले दो दिनों में दो हमले हो चुके है। राजौरी में सेना और आतंकी के बीच मुठभेड़ हुआ। जिसमें दो आतंकियो को मार गिराया गया। हालांकि, एक जवान भी शहीद हो गए। वहीं, अभी अनंतनाग के कोकरनाग इलाके में सेना और आतंकियो के बीच मुठभेड़ चल रहा है। इस दौरान तीन जवानों की भी शहादत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, दोनों हमलों में लश्कर ए तैयबा के हाथ होने की बात सामने आ रही है। इस ऑपरेशन में शहीद हुए जवानों का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में पूरे सम्मान के साथ किया गया। तीन जवानों के मौत के बाद पूरे देश में गुस्सा है। सोशल मीडिया पर लोग पाकिस्तान और उसके समर्थित आतंकवादियों ठिकानों पर कारवाई करने की माँग कर रहे हैं।

पाकिस्तान क्यों बौखलाया?

Anantnag Attack: बता दें, भारत में जी 20 का सफल आयोजन हुआ। कश्मीर में भी पहले विभिन्न देशों के प्रतिनिधि और फिर मिस वर्ल्ड का आना हुआ। सबने जम्मू कश्मीर में पूरी तरह अमन चैन होने का दावा किया। अब ऐसे में पाकिस्तान की बौखलाहट बनते दिखाई देती है। कई न्यूज़ चैनल का यह भी दावा है कि जी 20 के सफलता से बौखलाए पाकिस्तान बड़ी अटैक की प्लानिग में जुटा हुआ था। हालांकि, खबर यह भी आ रही है कि भारतीय सरकार और सेना एक बार फिर कठोर कारवाई कर सकती है। विपक्षी दलों ने भी इस घटना के सामने आते ही कड़ी कारवाई की मांग की है।

पाकिस्तान में इस वक्त बौखलाहट का दौर पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. दूसरी ओर खबरों की मानें तो पाकिस्तान की आर्मी की ताकत भी पहले से कम हुई है। हाल ही में पाकिस्तान आर्मी पर तीन बड़े अटैक हुए हैं। चित्राल में पाकिस्तानी आर्मी कैंप पर तालिबान ने हमला कर उसे अपने कब्जे में ले लिया था। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी आर्मी और सरकार के बीच इस वक्त हड़बड़ाहट का दौर है। देश में महंगाई और बेरोजगारी की वजह से जनता सड़कों पर प्रदर्शन कर रही है।

अब यह सामने आ रहा है कि FATF की ब्लैक लिस्ट में जाने से बचने और ग्रे लिस्ट में बाहर आने के लिए पाकिस्तान ने यह शैडो ऑर्गेनाइज़ेशन बनाए हैं ताकि वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस बात को साबित कर सके कि कश्मीर में होने वाली किसी भी आतंकी घटना में उसका हाथ नही है. भारत सरकार ने इसी साल UAPA (गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम) के तहत 4 संगठनों को आतंकी संगठन करार दिया था।  गृह मंत्रालय ने संसद में एक सवाल के जवाब में इन आतंकी संगठनो के बारे में जानकारी दी थी. चारों संगठन, जिसमे दी रजिसटेंस फ़्रंट यानी TRF , पीपल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट , जम्मू कश्मीर गजनवी फ़ोर्स और खालिस्तान टाइगर फोर्स शामिल हैं।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

Jammu Kashmir: अनंतनाग में 3 अफसर शहीद, 22 साल का आंतकी शामिल जानें कौन है उजैर खान?
गोवा: वर्कशाॅप के नाम पर छात्रों से जबरन पढ़वाई गई नमाज, छात्राओं पर भी हिजाब पहनने बनाया दबाव, प्रिंसिपल सस्पेंड

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।