Asia Cup 2023: बांग्लादेश को हरा भारत वनडे रैंकिंग में नंबर वन पर होगा काबिज पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Asia Cup 2023

 Asia Cup 2023: भारत और बांग्लादेश की टीम आज सुपर 4 के अंतिम मुकाबले में आमने-सामने होगी, भारत ने फाइनल में जगह बना ली है। जबकि बांग्लादेश की उम्मीदों पर पानी फिर गया। टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा की हाथों में होगी, जबकि शाकिब अल हसन बांग्लादेशी टीम की कमान संभालेंगे भारत के खिलाफ वनडे मैचों में बांग्लादेश का रिकॉर्ड काफी खराब है।

भारत को वनडे रैंकिंग में नंबर वन आने के लिए जीतना जरूरी

Asia Cup 2023: भारत और बांग्लादेश के बीच यह मैच प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। वनडे रैंकिंग में नंबर 1 आने के लिहाज से भारत के लिए यह मैच बेहद जरुरी होगा, वहीं बांग्लादेश की टीम हारे या जीते उनका सफर यही खत्म हो जाएगा।

बेंच स्ट्रैंग्थ को मिलेगा मौका?

Asia Cup 2023: भारतीय टीम के लिए ये मैच अपने बेंच स्ट्रैंग्थ को परखने के लिए काफी अहम होने वाला है और उसके पास मौका भी है कि वह अपने खिलाड़ियों को मौका दे कर देख सकती है कि उनकी बेंच स्ट्रेंथ किनती मजबूत है। उन्हें इस मैच में जगह दे कर उनका खेल देख सकती है।
टीम के गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे ने कल ही ऐसे संकेत दे दिए थे कि प्लेइंग-11 में बदलाव किए जा सकते हैं। लेकिन टीम इंडिया बांग्लादेश को हल्के में लेने की कोशिश नहीं करेगी क्योंकि इश मैच में हार टीम इंडिया की जीत की लय बिगाड़ सकती है।

 

हेड टू हेड आंकड़े

 

Asia Cup 2023: भारत और बांग्लादेश की टीम वनडे में अब तक 40 बार आमने-सामने हो चुकी है। इस दौरान भारत का पलड़ा भारी रहा है। उसने 31 मैच जीते हैं। वहीं, बांग्लादेश को सात मुकाबलों में जीत मिली है। दो मैचों में नतीजा सामने नहीं आया है।

 

13 साल बाद श्रीलंका में भिड़ेंगी दोनो टीमें

 

भारत और बांग्लादेश की टीम श्रीलंका में 13 साल बाद वनडे मैच खेलेगी। दोनों टीमों के बीच यहां तीन मैच हो चुके हैं। दो मुकाबले कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब क्रिकेट ग्राउंड पर 1997 और 2004 में खेले गए थे। वहीं, 2010 में पिछली बार दांबुला के रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं। तीनों मैच में भारत को जीत मिली थी। आर प्रेमदासा स्टेडियम में पहली बार भारत और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम श्रीलंका में उसके खिलाफ जीत के क्रम को जारी रखने उतरेगी।


भारत-बांग्लादेश मैच, मौसम अपडेट

 

Asia Cup 2023: हर दिन की तरह शुक्रवार को भी बारिश की आशंका जताई गई है। सुबह ठंडी हवाओं के बाद शाम को भी स्थिति कुछ इसी तरह की हो सकती है। भारत और बांग्लादेश के बीच मैच के दौरान बारिश का खलल देखने को मिल सकता है। तापमान की बात की जाए, तो यह 32 डिग्री के करीब रह सकता है। रात के समय तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है।

 

Asia Cup 2023: पिच रिपोर्ट

Asia Cup 2023: आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है। यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम सफल रहती है। बाद में बैटिंग के दौरान पिच से स्पिनरों के लिए ज्यादा मदद रहती है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को अब तक ज्यादा फायदा हुआ है। पिच का यही रिकॉर्ड रहा है। ऐसे में दोनों टीमें अधिक स्पिनर्स के साथ मैच में उतर सकती हैं।

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, ईशान किशन ,सूर्यकुमार यादव

एशिया कप 2023 के लिए बांग्लादेश टीम का स्‍क्वॉड

शाकिब अल हसन (कप्तान), मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद, महेदी हसन, तनजीद हसन, तनजीम हसन साकिब, एनामुल हक

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Anantnag Attack: जी-20 की सफलता से जले पाकिस्तान ने करवाया अनंतनाग हमला, सामने आई बड़ी खबर
Jammu Kashmir: अनंतनाग में 3 अफसर शहीद, 22 साल का आंतकी शामिल जानें कौन है उजैर खान?
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।