Anju Returned India: बच्चों से मिलने भारत लौटी अंजू , कहा- “पाक को कभी नहीं भूलूंगी”

Anju Returned India: जुलाई महीने में अपने फेसबुक प्यार से मिलने पहुंची राजस्थान की अंजू आज वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान के लाहौर से भारत के अमृतसर शहर में वापस लौट आई है और उसे वहां पाकिस्तान के पति नसरुल्लाह उन्हें वाघा बॉर्डर तक छोड़ने आए।

Anju Returned India: अंजू कह रही है कि वह अपने बच्चों को मिलने आई है, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान में उसने इस्लाम धर्म अपना लिया था और अपना नाम फातिमा रख लिया था। भारत में उसके पति अरविंद के साथ उसका विवाद चल रहा है।अंजू के बच्चे अरविंद के पास हैं और उन्होंने कहा कि अंजू को उनके बच्चों से मिलने नहीं देंगे और इस पूरे मामले को लेकर अंजू के पाकिस्तान जाने के विषय को लेकर अरविंद कई बार पुलिस प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं।

Anju Returned India: दूसरी तरफ नसरुल्ला ने कहा कि एक कंपनी के प्रोडक्ट का प्रचार करने के दौरान 4 साल पहले उसकी फेसबुक के जरिए अंजू से मुलाकात हुई थी। वर्ष 2018 में अंजू के साथ उसकी पहली बार मुलाकात हुई थी और हमें एक-दूसरे के देश में जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

अंजू ने बातचीत कर क्या कहा?

Anju Returned India: पाकिस्तान से रवाना होने से पहले अंजू ने पाक स्टार ग्रुप ऑफ कंपनीज के लोगों के साथ बातचीत में कहा कि यहां रहने के दौरान उनको बहुत सम्मान मिला। इतने महीनों में कभी उनको ऐसा नहीं लगा कि वो किसी परेशानी में हैं। यहां कभी भी मुझे किसी चीज की कोई कमी महसूस नहीं हुई। मैं इस चीज से बहुत खुश हूं कि यहां मुझे अपनेपन के साथ रखा गया।

पाक स्टार ग्रुप ने खासतौर से मेरी बहुत हेल्प की। इस पर एक पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि आप इंडिया जाएं या दुनिया की किसी भी कंट्री में जाएं। हमे मत भूलिएगा, हम आगे भी आपके साथ बातचीत करते रहेंगे। इस पर अंजू ने कहा कि वो कभी भी पाकिस्तान को नहीं भूलेंगी।

अब आगे क्या करेगी अंजू?

Anju Returned India: अंजू ने उन्हें बताया कि वो यहां पति अरविंद से तलाक लेने आई हैं। साथ ही चाहती हैं कि बच्चे उनके साथ पाकिस्तान चले। वो उन्हें मनाएंगी। अगर वो नहीं माने तो भारत में ही रह सकते हैं। इसी के साथ उन्होंने कहा कि उनका पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों से कोई संबंध नहीं है। फिलहाल, अंजू अमृतसर से दिल्ली एयरपोर्ट आ पहुंची हैं।

उन्होंने कहा कि वो यहां से ग्वालियर जाएंगी। लेकिन अंजू के पिता ने साफ कर दिया है कि वो उन्हें घर में आने नहीं देंगे। अंजू से उन्हें कोई मतलब नहीं है। वहीं, अरविंद ने भी ऐसा ही कहा है। कहा कि मुझे अंजू से कोई फर्क नहीं पड़ता। अब देखना ये होगा कि अंजू अब क्या करती हैं?

साल 2020 में फेसबुक पर हुई थी दोस्ती

Anju Returned India: दरअसल, साल 2020 में अंजू और नसरुल्लाह की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी। नसरुल्लाह पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले का रहने वाला है। फेसबुक पर जब दोनों की दोस्ती कुछ और आगे बढ़ी तो दोनों ने एक-दूसरे का कॉन्टैक्ट नंबर ले लिया।

दोनों की बातचीत वॉट्सएप पर होने लगी। करीब दो साल तक यह बातचीत चलती रही। इसी बीच अंजू और नसरुल्लाह ने एक-दूसरे से मिलने की इच्छा जाहिर की, जब नसरुल्लाह ने भारत आने में असमर्थता जताई तो अंजू पाकिस्तान आने को तैयार हो गई।

भिवाड़ी में ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करती थी अंजू

Anju Returned India: अंजू ने पासपोर्ट भी बनवा लिया, लेकिन अड़चन थी वीजा की। अंजू ने पाकिस्तान जाने के लिए 21 जून को वीजा का आवेदन किया था। अंजू भिवाड़ी में एक ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करती थी। जबकि उसका पति अरविंद इंडो कंपनी में काम करता है।

अंजू के पति अरविंद के मुताबिक, उनका परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया का रहने वाला है, जबकि अंजू का परिवार मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रहता है। अंजू और अरविंद की शादी साल 2007 में हुई थी। अरविंद का धर्म क्रिश्चियन है, जबकि अंजू हिंदू है। अंजू ने भी शादी के बाद अपना धर्म बदल लिया था।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

T-20 World Cup: युगांडा ने पहली बार क्वालीफाई करके रच दिया इतिहास, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Rajasthan Election: राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों ने सरकार बनाने का ठोका दावा

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।