Bharat Jodo Nyay Yatra: पश्चिम बंगाल के मालदा में यात्रा के दौरान हुआ पथराव, राहुल गांधी की कार का टूटा शीशा

Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की कार पर हमले की खबर सामने आई है। कांग्रेस पार्टी ने इसे सुरक्षा में बड़ी चूक बताया है। आपको बता दें इस समय राहुल की न्याय यात्रा प. बंगाल के मालदा में है। पार्टी के अनुसार राहुल की कार पर पत्थर फेंके गए है। जिसकी वजह से कार का शीशा टूट गया है। हालांकि, इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ है।

Bharat Jodo Nyay Yatra: आपको बता दें कि राहुल गांधी इस समय भारत जोड़ो न्याय यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं। उनकी यात्रा प.बंगाल में है। सूत्रों की मुताबिक अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है, हमला किसने किया और उसकी क्या मंशा थी और किस लिए किया है।

अज्ञात व्यक्तियों ने किया पथराव

Bharat Jodo Nyay Yatra: उधर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया है कि एक कार जिसमें राहुल गांधी पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के हिस्से के रूप में यात्रा कर रहे थे। उस पर बुधवार को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पथराव किया गया है। इस घटना में कार की पिछली खिड़की का शीशा टूट गया लेकिन पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को कोई चोट नहीं आई है।

बंगाल में राहुल की मेजबानी करने की…

Bharat Jodo Nyay Yatra: अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि जब से यात्रा ने पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में प्रवेश किया है। हमें, एक के बाद एक बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है। पिछले हफ्ते, कूचबिहार शहर में राहुल गांधी के स्वागत वाले पोस्टर और बैनर फाड़ दिए गए थे। राज्य सरकार ने कथित तौर पर कांग्रेस की राज्य इकाई को राहुल गांधी की मेजबानी करने की अनुमति देने से भी इनकार कर दिया था।

सुरक्षा घेरे की रस्सी से टूटा शीशा- सुप्रिया श्रीनेत

Bharat Jodo Nyay Yatra: उधर,  कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने एक एक बयान जारी कर बताया है कि श्री राहुल गांधी जी की कार का शीशा इसलिए टूटा है कि उनसे मिलने अपार जनसमूह आ रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि जब एक महिला उनसे मिलने के लिए जिद्द करने लगी तो राहुल गांधी जी को अपनी कार को अचानक रुकवाना पड़ा जिसके चलते सुरक्षा घेरे की रस्सी कार की विंडशील्ड में जा लगी और टूट गई। राहुल जी न्याय की लड़ाई मुस्तैदी से लड़ रहे हैं और यह देश ना सर्फ उनके साथ खड़ा है, बल्कि उनको सुरक्षित भी रखे रहेगा।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Gyanvapi Masjid Case Update: हिंदू पक्ष को मिला व्यास तहखाने में नियमित पूजा का अधिकार, कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को दिया झटका
Hemant Soren: झारखंड सीएम से ईडी की पूछताछ जारी, हेलमेट लेकर क्यों पहुंचे ईडी अधिकारी?

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।