Covid-19: देश में फिर छाया कोरोना के नए वेरिएंट का डर, पिछले 24 घंटे में आए 412 नए मामले; पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Covid-19: देश में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है। देश में कोरोना के नए मामले आने का सिलसिला अब थम नहीं रहा है और हर रोज भारी संख्या में नए केस आने स्टार्ट हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के 412 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें ज्यादातर मामले कोविड-19 के सब वेरिएंट J.1 के हैं। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर अब 4,170 हो गई है। J.1 नए सब-वैरिएंट ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं।

Covid-19: कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से तीन और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,33,337 हो गई। वहीं, भारत में वर्तमान में कोविड मामलों की संख्या 4,50,09,660 है।

Covid-19: इसके अलावा, बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,72,153 हो गई है और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। बता दें, मामले की मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक कोविड टीकों की 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। वहीं सूत्रों की मानें तो देश में 25 दिसंबर तक जेएन.1 कोविड वेरिएंट के कुल 69 मामले सामने आए हैं।

Covid-19: किस राज्य में कितने आए नए मामले?

कर्नाटक 34
महाराष्ट्र 09,
गोवा 14
केरल 06
तमिलनाडु 04
तेलंगाना 02

केरल में अब एक्टिव मरीज 3096 है। वहीं, केरल में मंगलवार को नया केस नहीं मिला। यहां 32 मरीज ठीक हुए हैं। अब यहां पर एक्टिव मरीज की संख्या 3096 रह गई है। महाराष्ट्र में कोरोना के एक्टिव केस 168 हैं। तमिलनाडु में यह संख्या 139 है। कर्नाटक में 436 एक्टिव केस हैं। सबसे ज्यादा एक्टिव केस केरल में ही हैं।

क्या है जेएन.1 वेरिएंट?

Covid-19: जेएन.1, बीए.2.86 वैरिएंट से निकटता से संबंधित है। इसे पिरोला भी कहा जाता है, जो कि हाल ही में अमेरिका और चीन में इसका पता चला है। कोविड-19 के उप-स्वरूप जेएन.1 की पहचान पहली बार लक्जमबर्ग में की गई थी। कई देशों फैला यह संक्रमण पिरोलो स्वरूप (बीए.2.86) से संबंधित है।

कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 के लक्षण

बुखार
बहती नाक
गला खराब होना
सिर दर्द
कुछ मामलों में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं
अत्यधिक थकान
थकावट और मांसपेशियों में कमजोरी

लक्षणों को पहचानना मुश्किल

Covid-19: कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि वैक्सीनेशन या पुराने संक्रमण से प्राप्त एंटीबॉडी के कारण नए वैरिएंट के कारण होने वाले मामूली लक्षणों में होने वाले परिवर्तनों को बताना मुश्किल है। खांसी, गले में खराश, छींक आना, थकान और सिरदर्द ज्यादातर लोगों में दिखाई दिया है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Indian Navy: व्यापारिक जहाज पर ड्रोन से हमला, भारतीय नौसेना ने किए तीन युद्धपोत तैनात
Tamil Nadu: प्यार में करवाया सेक्स चेंज, फिर लड़की ने शादी से किया मना; जलाया जिंदा

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।