G20 Summit: पीएम मोदी का दिखा दम भारत US और सऊदी अरब के बीच होगी रेल, बंदरगाह प्रोजेक्ट पर लगेगी मुहर

G20 Summit: देश की राजधानी दिल्ली में आज जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। दुनियाभर के 20 दिग्गज देशों के राजनेता समिट में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं। इस दौरान भारत अन्य देशों के साथ कई अहम मुद्दों पर बातचीत कर रहा है। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक रेलवे के माध्यम से मिडिल ईस्टर्न देशों को जोड़ने और बंदरगाहों के माध्यम से भारत को जोड़ने को लेकर अमेरिका, सऊदी अरब अन्य देशों के बीच बातचीत चल रही है।

अधिकारियों का कहना है कि इस परियोजना के लिए जी-20 में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इस परियोजना से लेवंत और खाड़ी में अरब देशों को रेलवे के एक नेटवर्क के माध्यम से जोड़ने की उम्मीद है जो खाड़ी में बंदरगाहों के माध्यम से भारत से भी जुड़ेगा।

इन देशों के बीच होगी रेलवे और बंदरगाह डील

G20 Summit: अमेरिका के उपराष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन फाइनर ने कहा कि ” शिपिंग और रेल परिवहन (परियोजना) को एक्सप्लोर करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया जाएगा। यह परियोजना भारत से मध्य पूर्व से यूरोप तक व्यापार, ऊर्जा और डेटा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाएगी जॉन फाइनर ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि परियोजना में सऊदी अरब और भारत के साथ प्रमुख प्रतिभागियों में संयुक्त अरब अमीरात और यूरोपीय संघ शामिल होंगे।

यूरोप को रेल नेटवर्क से जोड़ने की तैयारी

G20 Summit: Axios के हवाले से ब्लूमबर्ग ने कहा है कि चीन पर नकेल कसने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्राध्यक्ष जी20 समिट के दौरान ज्वाइंट इंफ्रास्ट्रक्चर डील के तहत खाड़ी देशों को अरब देशों के साथ रेल नेटवर्क के जरिए जोड़ने का ऐलान कर सकते हैं। भारत के साथ शिपिंग लाइऩ के साथ इस रेल नेटवर्क को जोड़ा जाएगा।

रेलवे स्टॉक्स में जोरदार तेजी

G20 Summit: इस खबर के आते ही राइट्स (Rites) के स्टॉक में 8.53 फीसदी, रेल विकास निगम के शेयर में 7.44 फीसदी, आईआरएफसी में 4.11 फीसदी की तेजी देखी जा रही है इरकॉन इंटरनेशनल भी 5.42 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है। टीटागढ़ रेल सिस्टम्स 2.60 फीसदी की तेजी के साथ बाजार में ट्रेड कर रहा है।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

G20 Summit 2023 India: G20 में देखने को मिल रही भारतीय संस्कृति की झलक, मंडपम में लगाए गए स्टॉल्स पढ़िए पूरी रिपोर्ट
G20 Summit 2023: दुनिया के स्वागत में खड़ी दिल्ली, मोदी-बाइडन की तस्वीरों ने मचा दिया तहलका

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।