Gyanvapi: कोर्ट के फैसले के बाद देर रात खोला गया ज्ञानवापी के व्यास का तहखाना, घंटे घड़ियाल की ध्वनि से गूंजा मंदिर का प्रांगण

Gyanvapi: जिला अदालत की ओर से ज्ञानवापी में व्यास जी के तहखाने में नियमित पूजा अर्चना की बुधवार को अनुमति के बाद देर रात बैरिकेडिंग से रास्ता बनाते हुए व्यास जी का तहखाना खोल दिया गया। आधी रात को पुलिस कमिश्नर और डीएम काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। यहां मंदिर के सभागार में बैठक हुई।

Gyanvapi: गोपनीय तरीके से जिला अधिकारी और कमिश्नर रात लगभग 9 बजे विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र में दाखिल हुए थे। रात 11 बजे नंदी महाराज के सामने तहखाने के रास्ते के पास बैरिकेडिंग हटाने का काम शुरू किया गया है। दो घंटे के बाद रात 1 बजे इसे पूरी तरह से हटा दिया गया। पूजा-पाठ के बाद रात लगभग 2 बजे अफसर बाहर निकले।

ज्ञानवापी मंदिर में हुई पूजा-अर्चना

Gyanvapi: कोर्ट का फैसला आने के बाद गुरुवार को बनारस के ज्ञानवापी मंदिर में भव्य और दिव्य पूजा हुई है। आपको बता दें कि इसके लिए रात डेढ़ बजे से ही तैयारियां शुरू हो गई थी। इस पूजा में शामिल होने के लिए काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए थे। सूचना मिलते ही प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर भेज दिया था। 5 प्रमुख लोगों को छोड़ कर बाकी सभी को बैरियर पर ही रोक दिया गया। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए ज्ञानवापी के गेट नंबर तीन को बंद कर दिया गया। इसके बाद ब्रह्म मुहूर्त में विधि विधान से मंगला गौरी की पूजा हुई है।

घंटे घड़ियाल की ध्वनि से गूंजा मंदिर का प्रांगण

Gyanvapi: जिलाधिकारी को यह स्पष्ट निर्देश था कि उक्त स्थान पर की गई बैरिकेडिंग को हटाया जाए। कड़े पहरे के बीच बैरिकेडिंग हटा दी गई है। इसके बाद विश्वनाथ मंदिर से जुड़े सफाई कर्मचारी अंदर दाखिल हुए।

सफाई करने के बाद अंदर मौजूद प्रतिमाओं और अन्य चीजों को व्यवस्थित तरीके से करके गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति के साथ वहां पर पूजा-पाठ की शुरुआत की गई। घंटे घड़ियाल की ध्वनि के साथ पूजा संपन्न होने के बाद ज्ञानवापी परिसर में तहखाना के अंदर आरती भी उतारी गई है। दीप जलाकर उक्त स्थान पर प्रकाश भी किया गया है।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Gyanvapi Masjid Case Update: व्यास तहखाने में नियमित पूजा के फैसल पर बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, “अयोध्या तो केवल झांकी है और आगे…”
Hemant Soren: ED ने झारखंड सीएम को किया गिरफ्तार, चंपई सोरेन ने ठोका सरकार बनाने का दावा

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।