Haryana: प्राण प्रतिष्ठा के दिन हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बने पिता, घर आई लक्ष्मी

Haryana: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के घर किलकारी गूंज उठी है। उनके घर लक्ष्मी स्वरूप बेटी ने जन्म लिया है। जननायक जनता पार्टी के फाउंडर एवं हरियाणा सरकार में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने खुद इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर दी है।

Haryana: उन्होंने अपनी पोस्ट इंग्लिश में लिखी है। आइए हम आपको उसका हिंदी अनुवाद बताते है कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने क्या लिखा है। उन्होंने लिखा है कि, रामलला प्राण प्रतिष्ठा के इस शुभ दिन पर!

Haryana: हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी पत्नी मेघना और मुझे, हमारे जीवन में एक अनमोल बेटी का आशीर्वाद मिला है! मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। पैंतीस वर्षीय नेता ने कहा है कि, ‘‘आपका प्यार और आशीर्वाद हमारे लिए बहुत मायने रखता है।’’

Haryana: आपको जानकारी के लिए बता दे कि दुष्यंत चौटाला की शादी 2017 में एक पूर्व सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी की बेटी मेघना के साथ के साथ हुई है। दंपति की यह पहली संतान है।

8 अप्रैल 2017 हुई थी शादी

Haryana: 8 अप्रैल 2017 को गुरुग्राम के एंबियस आइलैंड होटल में दुष्यंत चौटाला और मेघना अहलावत शादी के पवित्र बंधन में बंध गए थे। मेघना आईपीएस ऑफिसर परमजीत सिंह अहलावत की पुत्री है। मेघना का पैतृक गांव गोच्छी झज्जर जिले के हरियाणा राज्य में पड़ता है। उनके पिता की पोस्टिंग गुरुग्राम में होने की वजह से मेघना का जन्म गुरुग्राम में हुआ। दंपति अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन ही लक्ष्मी स्वरूप पुत्री पाकर बहुत खुश है।

कई दंपतियों ने डॉक्टर से परामर्श कर लिया था 22 जनवरी का समय

Haryana: राम मंदिर में रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के दिन कई दंपतियों ने अपने नवजात शिशु को जन्म के लिए चिकित्सकों के परामर्श से सोमवार दोपहर का समय निर्धारित कराया गया था। आपको बता दें कि कई नवजात शिशुओं के नाम भगवान राम के नाम पर ‘राम’ और माता सीता के नाम पर ‘सीता’ रखा गया है।

यूपी के फिरोजाबाद में एक बच्चे का नाम रखा राम रहीम!

Haryana: वहीं, उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद स्थित जिला महिला अस्पताल में एक मुस्लिम परिवार में जन्मे एक बच्चे का नाम उसकी दादी ने ‘राम रहीम’ रखा है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Bharat Jodo Yatra: यात्रा के दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हुई झड़प, राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया
Ind v Eng Test Series: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका पहले दो टेस्ट से विराट कोहली हुए बाहर

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।