Hemant Soren: झारखंड सीएम से ईडी की पूछताछ जारी, हेलमेट लेकर क्यों पहुंचे ईडी अधिकारी?

Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को लेकर मंगलवार से ही प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के कड़े बंदोवस्त कर दिए गए है। प्रशासन ने आज बुधवार यानि 31 जनवरी को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आवास, राजभवन और ईडी कार्यालय के 100 मीटर परिधि क्षेत्र में धारा 144 लगा रखी है।

Hemant Soren: आपको बता दें कि धारा 144 सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक लगायी गयी है। जबकि इससे पहले मंगलवार को भी सुबह 10 बजे से रात 10 तक धारा 144 लगाई गई थी। सभी प्रकार के संगठनों द्वारा धरना-प्रदर्शन, जुलूस, रैली इत्यादि पर इस क्षेत्र में रोक लगाई गई है।

मुख्यमंत्री आवास और राजभवन के 100 मीटर तक जाना निषेद

Hemant Soren: लोक परिशांति भंग होने की आशंका के आलोक में अनुमंडल दण्डाधिकारी, सदर रांची की ओर से रांची सदर अनुमंडल अंतर्गत मुख्यमंत्री आवास, राजभवन व ईडी कार्यालय के 100 मीटर की परिधि क्षेत्र में निषेधाज्ञा जारी किया गया है।

राजभवन में बैठक के बाद डीजीपी ने बताया था कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्यभर में व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। जिसमें अतिरिक्त 7,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती भी शामिल है।

बाबूलाल मरांडी क्या बोले? 

Hemant Soren: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि ईडी की पूछताछ के डर से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली स्थित आवास से फरार होकर भूमिगत हो गए हैं। उन्होंने कहा कि सूत्रों के मुताबिक उनके साथ दिल्ली गए स्पेशल ब्रांच के सुरक्षाकर्मी अजय सिंह भी गायब हैं। दोनों का मोबाइल भी बंद है। ईडी और दिल्ली पुलिस उन्हें तलाश रही है।

मुख्यमंत्री की सुरक्षा के साथ इतनी बड़ी लापरवाही का कोई दूसरा उदाहरण नहीं हो सकता। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन इसका संज्ञान लें और कानून का राज कायम रखने के लिए समुचित कदम उठाएं।

क्या बोले झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य?

Hemant Soren: झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार झामुमो कार्यकर्ताओं के संपर्क में हैं। वह 31 को पूछताछ करने के लिए भी ईडी को पत्र लिख चुके हैं। भाजपा उनके संबंध में अफवाह फैला रही है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Chandigarh Mayor Election: सीएम खट्टर ने आप और कांग्रेस पर किया पलटवार, बोले- “नाच न जाने आंगन टेढ़ा”
Nitish Kumar: आरजेडी सांसद मनोज झा ने बिहार सीएम के बयान पर किया पलटवार

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।