Nitish Kumar: आरजेडी सांसद मनोज झा ने बिहार सीएम के बयान पर किया पलटवार

Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से एनडीए ज्वॉइन कर लिया है। एनडीए ज्वॉइन करते ही नीतीश कुमार महागठबंधन पर हमलावर हो गए। उन्होंने कहा कि हम जिनके साथ पहले से थे वहीं आ गए अब यहीं रहेंगे और बिहार के विकास के लिए काम करेंगे।

आरजेडी नेता ने नीतीश कुमार पर किया पलटवार

Nitish Kumar: नीतीश कुमार के बयान पर आरजेडी ने पलटवार किया। बिहार के मुख्यमंत्री के बयान पर RJD सांसद मनोज झा ने कहा कहा कि नीतीश कुमार ये खुद कह रहे हैं या कहलाए जा रहे हैं यह मुझे नहीं पता। मैं हर बैठक का साक्षी रहा हूं इसलिए मैं ज्यादा नहीं कहना चाहता नहीं तो कई चेहरों के नकाब उतर जाएंगे।

नीतीश कुमार ने बड़ा फैसला लेते हुए लोकसभा चुनाव के पहले I.N.D.I.A गठबंधन छोड़ दिया और भाजपा के नेतृत्व वाले NDA में शामिल हो गए। नीतीश कुमार ने पिछले हफ्ते नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। उनके साथ भाजपा के दो उपमुख्यमंत्रियों (सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा) और छह अन्य मंत्रियों बिजेंद्र प्रसाद यादव, संतोष कुमार सुमन, श्रवण कुमार और अन्य ने भी रविवार को शपथ ली।

नीतीश कुमार ने पटना में बुधवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जब इनका (RJD) राज था तो क्या होता था? शाम के बाद कोई बाहर निकलता था? जब हम 2005 से आए तब से काम शुरू हुआ। हमें पता है कि कुछ लोग अपना प्रचार करते हैं लेकिन यह भी याद करें कि हमने कितना काम किया है।

गठबंधन पर क्या कहा सीएम ने?

Nitish Kumar: बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने INDIA गठबंधन पर कहा कि हम कह रहे थे कि यह नाम ठीक नहीं है, अब हालत आप देख सकते हैं। उन लोगों ने एक काम नहीं किया, आज तक सीट शेयरिंग नहीं हुई। हम जिनके साथ पहले से थे वहीं आ गए अब यहीं रहेंगे और बिहार के विकास के लिए काम करेंगे।

भाजपा के साथ मिलकर बनाई सरकार 

Nitish Kumar: नीतीश कुमार ने महागठबंधन छोड़कर एनडीए के साथ बिहार में सरकार बना लिए। नीतीश कुमार के इस कदम से इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई है।

Written By: Swati Singh

ये भी पढ़ें..

Pakistan: पूर्व पीएम इमरान खान के साथ ही पूर्व विदेश मंत्री महमूद शाह को भी सिफर मामले में हुई 10 साल की सजा, पीटीआई जाएगी हाई कोर्ट
Chandigarh Mayor Election: सीएम खट्टर ने आप और कांग्रेस पर किया पलटवार, बोले- “नाच न जाने आंगन टेढ़ा”

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।