International Women Day: एलपीजी सिलेंडर पर 100 रुपये की छूट पर सुप्रिया सुले ने कसा तंज, बोली- ‘टाइमिंग देखिये’

International Women Day

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति को बधाई दी गई। और साथ ही इस अवसर पर एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट की घोषणा भी की है। विपक्ष ने सरकार के इस फैसले की टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए इसे ‘जुमला’ बताया है।

सिलेंडर के दाम कम होने पर क्या बोली  सुप्रिया सुले?

एनसीपी (एससीपी) सांसद सुप्रिया सुले ने कहा है कि, “मैं बिल्कुल भी आश्चर्यचकित नहीं हूं। वे पिछले 9 वर्षों से सत्ता में हैं। उन्होंने इस बारे में पहले क्यों नहीं सोचा? ये और एक जुमला है, हमारी सरकार में सिलेंडर 430 रुपए थे। वे इसकी बराबरी क्यों नहीं करते?

कांग्रेस का पीएम मोदी पर कटाक्ष

कांग्रेस नेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि, ‘महिला दिवस पर मोदी का जुमला- एलपीजी की कीमत 100 रुपये कम हो गई। अब यह 823 रुपये है। बस थोड़े फ्लैशबैक में जाइए- 2014 में, डॉ. मनमोहन सिंह ने 600 रुपये की सब्सिडी दी थी और कीमत 641 रुपये थी। वहीं, सरकार की इस घोषणा के बाद कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘पीएम मोदी आपकी जेब काट रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने महिला दिवस पर दी बधाई

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने महिला दिवस पर कहा है कि मैं महिला दिवस पर सभी बहनों को बधाई देना चाहता हूं और इसका(एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कमी) हम सभी इसका स्वागत करते हैं।

सुप्रिया सुले को इसका स्वागत करना चाहिए लेकिन लगता है कि वो शायद किचन में खुद कभी नहीं गई। (सिलेंडर 430 रुपए के सवाल पर) उनकी सरकार से ये पूछिए उनके समय में अंतरराष्ट्रीय कीमत क्या थी? उनसे पूछिए उनका गठबंधन कैसे चल रहा है क्योंकि लगता है कि INDIA गठबंधन धराशायी हो गई है। वो सब हमारी तरफ आ रहे हैं।”

क्या बोले बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन?

बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, “आज PM ने महिलाओं का दिल जीत लिया है। PM ने गैस सिलेंडर के दाम करके उनके दिलों में जगह बनाई है। महिला दिवस पर ऐसा करने से पूरे देश में बहुत हर्ष है। महिलाएं PM का धन्यवाद कर रही हैं। विपक्ष गमगीन हो गया है, दुखी हो गया है। विपक्ष का ये कहना की इसकी टाइमिंग देखिए। क्या सरकार चुनाव से पहले काम करना बंद कर देती है। क्रिकेट के आखिरी ओवर में जीतने के लिए तेजी से रन बनाए जाते हैं इसी प्रकार पिछले 10 साल से हम काम कर रहे हैं तो क्या चुनाव के समय तेजी से काम नहीं करना चाहिए?

केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने क्यों किया पीएम मोदी का धन्यवाद?

केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने कहा, “मैं पीएम मोदी को सबसे पहले उज्ज्वला योजना के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और करोड़ों महिलाओं को उज्ज्वला योजना की सुविधा मिल रही है और महिला दिवस पर इतना बड़ा सरप्राइज (एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कमी) महिलाओं के लिए बहुत बड़ा सरप्राइज है। इसका राजनीतिक से संबंध कोई नहीं है।

संदेशखाली घटना पर केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने कहा, ” में ये एक घटना नहीं है ऐसे वहां पर हज़ारों घटना घटी है और इसके बारे में जब ममता बनर्जी से पूछता जाता है तो वो कहती हैं कि ये छोटी घटना है। महिला दिवस पर ममता बनर्जी कहती हैं कि पश्चिम बंगाल महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित जगह है।” जो कि सबसे बड़ा मजाक था।

उन्होंने आगे कहा, “जब भी पीएम मोदी पश्चिम बंगाल का दौरा करते हैं तो इससे अकेले बीजेपी को नहीं बल्कि बंगाल के लोगों को काफी फायदा होता है। पश्चिम बंगाल से उनका विशेष रिश्ता है।”

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मोदी सरकार का महिलाओं के लिए तोहफा, गैस सिलेंडर पर मिलेगी 100 रुपये की छूट
महाशिवरात्रि के अवसर पर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने किए उज्जैन के महाकाल के दर्शन

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।