अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मोदी सरकार का महिलाओं के लिए तोहफा, गैस सिलेंडर पर मिलेगी 100 रुपये की छूट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ट्विट करके इसकी जानकारी दी है। सरकार के इस कदम से देशभर के लाखों परिवारों का वित्तीय बोझ कम होगा। पीएम मोदी ने महिला दिवस के अवसर पर ट्विट करके कहा कि आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी

महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर क्या बोले पीएम मोदी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,” आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है, लेकिन मैं पहली बार देख रहा हूं कि यहां मौजूद पुरुष भी तालियां बजा रहे हैं। मैं उन सभी बेटियों को बधाई देता हूं जिन्हें आज पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। मुझे आप सभी पर बहुत गर्व है। मैं देश और दुनिया की महिलाओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। आज मैंने गैस सिलेंडर की कीमत 100 रुपये कम कर दी है।

क्या बोले सैयद शाहनवाज हुसैन?

भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, “आज PM ने महिलाओं का दिल जीत लिया है। PM ने गैस सिलेंडर के दाम करके उनके दिलों में जगह बनाई है। महिला दिवस पर ऐसा करने से पूरे देश में बहुत हर्ष है। महिलाएं PM का धन्यवाद कर रही हैं….विपक्ष गमगीन हो गया है, दुखी हो गया है। विपक्ष का ये कहना की इसकी टाइमिंग देखिए। क्या सरकार चुनाव से पहले काम करना बंद कर देती है…क्रिकेट के आखिरी ओवर में जीतने के लिए तेजी से रन बनाए जाते हैं इसी प्रकार पिछले 10 साल से हम काम कर रहे हैं तो क्या चुनाव के समय तेजी से काम नहीं करना चाहिए?…”

पीएम मोदी ने दी महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,” आज एक और संयोग है कि ये पहला नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड महाशिवरात्रि के शुभ दिन पर आयोजित हो रहा है और मेरे काशी में तो शिव जी के बिना कुछ नहीं चलता है। शिव भाषा, कला और क्रिएटिविटी के जनक माने गए हैं। हमारे शिव नटराज हैं। शिव के डमरू से माहेश्वर सूत्र प्रकट हुए हैं। शिव का तांडवलय सृजन की नींव रखता है। मैं आपको और सभी देशवासियों को महाशिवरात्रि की बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं।”

वहीं, आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ” क्या हम ऐसा कंटेंट और ज्यादा बना सकते हैं, जो यूथ में ड्रग्स के नकारात्मक प्रभाव को लेकर जागरूकता लाए? हम समझा सकते हैं कि युवाओं के लिए नशा कूल नहीं है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “अगले कुछ दिनों में लोकसभा के चुनाव होने जा रहे हैं लेकिन ये कार्यक्रम उसके लिए नहीं है। मैं आपको गारंटी देता हूं कि अगले शिवरात्रि पर मैं ही ऐसा कार्यक्रम करूंगा।”

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया नारी महोत्सव 2024 में हुए शामिल, देहरादून में फिर निकाला रोड शो
भारत जोड़ो न्याय यात्रा: राजस्थान के बांसवाड़ा में रैली को राहुल गांधी बोले हमारी सरकार आई तो 30 लाख युवाओं को देंगे सरकारी नौकरी ,पेपर लीक रोकने के लिए लाएंगे कानून

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।