Jammu & Kashmir: राजौरी के बुद्धल जिले में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को किया ढ़ेर, ऑपरेशन के दौरान दिया अंजाम

जम्मू-कश्मीर के राजौरी के बुद्धल जिले में आज शुक्रवार (17 नवंबर) को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुद्धल तहसील के गुलेर-बेहरोटे इलाके में सेना, पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक संयुक्त टीम ने घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया था और इसी दौरान सुबह मुठभेड़ हुई।

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को राजौरी जिले के बेहरोट बुद्धल इलाके में बड़े पैमाने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने बेहरोट बुद्धल में संदिग्ध गतिविधि देखी, सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने बेहरोट टॉप बुद्धल राजौरी में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। इलाके से आखिरी रिपोर्ट आने तक ऑपरेशन जारी था।

कुलगाम में मारे गए पांचों आतंकी स्थानीय

Jammu & Kashmir: कुलगाम में भारतीय सेना और आतंकियों के बीच गुरुवार (16 नवंबर) से ही मुठभेड़ चल रही है। कश्मीर आईजीपी विधि कुमार बिरदी ने बताया कि अभी तक पांच आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। ऑपरेशन अभी अपने फाइनल स्टेज में है। कुलगाम में गुरुवार से ही सर्च ऑपरेशन चल रहा है। मारे गए सभी आतंकी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के हैं।

ये वही लश्कर-ए-तैयबा है, जिसका प्रमुख हाफिज सईद है। कुलगाम में मारे गए आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। इसमें 4 एके47 राइफलें, 10 एके-47 मैगजीन, 2 पिस्तौल, 3 पिस्टल मैगजीन, 4 ग्रेनेड और बारूद पाउच शामिल हैं। ये सभी जम्मू-कश्मीर के ही रहने वाले थे।

साउथ कश्मीर के शोपियां और कुलगाम में हाल ही में हुई टारगेट कीलिंग में भी ये आतंकी शामिल थे। शोपियां के चोटीगाम के कश्मीरी पंडित सोनू भट्ट और गगरान गांव में बाहरी मजदूरों पर हमला भी इन पांचों आतंकियों ने ही किया था।

आतंकियों के लिए तेज की गई घेराबंदी 

Jammu & Kashmir: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकवादियों की धर-पकड़ के लिए सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी तेज कर दी गई है। बताया जा रहा है कि जवानों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन और आतंकियों को घेर लिया है। जिसमें दो स्थानीय और एक विदेशी आतंकी शामिल है। हालांकि अधिकारियों की ओर से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है। इससे पहले कुलगाम में गुरुवार रात शांति बनी रही। लेकिन शुक्रवार सुबह गोलीबारी शुरू हो गई। सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया और लोगों को दूर रहने को कहा है।

Written By: Swati Singh

ये भी पढ़ें..

Uttarakhand News: रिक्शा चालक शावेज ने किया 5 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
MP Election 2023: मध्य प्रदेश में वोटिंग के बीच कहीं चले लाठी-डंडे तो कहीं तलवारें, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।