Jharkhand News: झारखंड के नए सीएम बने चंपई सोरेन, 5 फरवरी को होगा फ्लोर टेस्ट

Jharkhand News: झारखंड में नए सीएम की ताजपोशी हो गई है। चंपई सोरेन ने शुक्रवार को राजभवन में सीएम पद की शपथ ले ली है। इस दौरान कांग्रेस कोटे से आलमगीर आलम और राजद कोटे से सत्यानंद भोक्ता ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली है। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सभी को पद और गोपनीयता पद की शपथ दिलाई है।

बजट सत्र किया गया रद्द

Jharkhand News: नए सीएम चंपई सोरेन का राज्य में कांग्रेस के साथ गठबंधन है। अब इसी के साथ यह सामने आया है कि, कैबिनेट ने बहुमत हासिल करने के लिए 5 और 6 फरवरी को विधानसभा सत्र बुलाया है। इस सत्र में सरकार विश्वास और बहुमत का प्रदर्शन करेगी।

राजीव रंजन एडवोकेट जनरल बने रहेंगे। इसके साथ ही 9 फरवरी से 29 फरवरी तक चलने वाला बजट सत्र रद्द कर दिया गया है। झारखंड सरकार अभी बजट का ऐलान नहीं करने जा रही है।

5 फरवरी को होगा फ्लोर टेस्ट

Jharkhand News: झारखंड में 5 फरवरी को महागठबंधन की सरकार की असली परीक्षा होगी। चंपई सोरेन को इस दिन विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा। आपको बता दें कि, राज्यपाल ने नए मुख्यमंत्री को विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए दस दिनों को समय दिया है।

आपको बता दें कि, ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद हेमंत सोरेन ने बुधवार की रात करीब साढ़े आठ बजे सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके तुरंत बाद चंपई सोरेन ने 43 विधायकों के हस्ताक्षर वाला पत्र राज्यपाल को सौंपकर सरकार बनाने का दावा ठोका था। उन्होंने कहा था कि हमें कुल 47 विधायकों का समर्थन हासिल है।

चंपई सोरेन के शपथ लेने के बाद सर्किट हाउस से सभी विधायक एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट किया जा रहा है। ये सभी विधायक फ्लोर टेस्ट के दिन वापस लौटेंगे। इन विधायकों को चार्टर्ड प्लेन से भेजा रहा है। इससे पहले चंपई और गठबंधन के नेताओं ने दावा किया था कि वे बुधवार रात 9 बजे राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे और सरकार बनाने का दावा पेश किया था। लेकिन गवर्नर शपथ ग्रहण के लिए समय नहीं दे रहे हैं।

चंपई सोरेन ने श्रद्धांजलि की अर्पित

Jharkhand News: नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने शपथ लेने के बाद झारखंड के रांची में सिद्धो कान्हो पार्क में सिद्धो-कान्हो को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Gyanvapi Masjid: जुमे को लेकर वाराणसी को पुलिस ने बनाया छावनी, ज्ञानवापी परिसर में हुई नमाज
U.P. Budget 2024: बजट सत्र से पहले क्या बोले सीएम योगी आदित्यनाथ? अखिलेश यादव बोले यूपी में व्यापार से आसान अपराध

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।