MP News: सीएम मोहन यादव का सख्त एक्शन, महिला से जूते के फीते बंधवाने वाले एसडीएम को किया सस्पेंड

MP News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से एक अफसरशाही की फोटो सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया में फोटो वायरल होते ही मामले ने तूल पकड़ लिया है। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक महिला से जूते के फीते बंधवाने के मामले में एसडीएम पर गाज गिर गई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चितरंगी एसडीएम को हटाने के निर्देश दे दिए हैं।

मोहन यादव: हमारी सरकार में नारी सम्मान…

MP News: सीएम दफ्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा है की, सिंगरौली जिले के चितरंगी में एसडीएम द्वारा एक महिला से उनके जूते के फीते बंधवाने का मामला सामने आया है, जो अत्यंत निंदनीय है। इस घटनाक्रम को लेकर एसडीएम को तत्काल हटाने के निर्देश दिये हैं। हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि है-सीएम मोहन यादव

जिस दिन अयोध्या में राम लला अपने दिव्य और भव्य मंदिर में विराजमान हो रहे थे। उसी समय एक महिला से एसडीएम साहब अपने जूते के फीते बंधवाते हुए नजर आ रहे हैं।

कौन है वो एसडीएम?

MP News: सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जूते बंधवाने वाले एसडीएम का नाम असवन राम चिरावन है। चितरंगी के उत्कृष्ट स्कूल में 22 जनवरी को राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का समारोह था। इसमें राज्य मंत्री राधा सिंह ने भी शिरकत की थी। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद एसडीएम असवन राम बाहर निकलते ही लोहे का एंगल पकड़कर खड़े हो गए। इसके बाद एक महिला से जूते बंधवाने लगते है।

एसडीएम साहब के जूते बांधने वाली महिला कोई बाहर की नहीं बल्कि,उन्हीं के विभाग में लिपिक के पद पर पदस्थ पर तैनात है। किसी ने इस घटना को अपने। कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।ये सब सोशल मीडिया पर देखते ही सूबे में हड़कंप मच गया है।

सफाई में क्या बोले एसडीएम साहब?

MP News: ये सब होने के बाद एसडीएम साहब ने सफाई दी है।चितरंगी एसडीएम असवन राम चिरावन ने बताया है कि मैंने अपने पद का कोई दुरुपयोग नहीं किया है। विधानसभा चुनाव में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की बगदारी में जनसभा हुई थी। जिसमें मेरा पैर फिसल गया था। इससे मेरे दोनों पैरों में गंभीर चोटे आई थी। जिसके चलते ठीक से चल नहीं सकता हूं।

आगे एसडीएम साहब ने बताया कि 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान राज्य की मंत्री राधा सिंह का कार्यक्रम था। जिसके चलते मुझे वहां मौजूद रहना पड़ा था। उस दौरान पूजा के समय मैंने जूते उतारे थे। पूजा के बाद जूते पहन भी लिए थे। लेकिन फीते बांधने के लिए झुक नहीं पा रहा था, तभी मातातुल्य महिला ने मेरी हेल्प की है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Mary Kom: 6 बार वर्ल्ड चैंपियन रही इस खिलाड़ी ने क्यों छोड़ी बॉक्सिंग? संन्यास की असली वजह का किया खुलासा
Ram Mandir Pran Pratishtha: यूपी के अयोध्या में खबर इंडिया के संवाददाता केशव मालान ने कि बेबाक रिपोर्टिंग देख विरोधियों के उड़ गए तोते

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।