Ram Mandir Pran Pratishtha: यूपी के अयोध्या में खबर इंडिया के संवाददाता केशव मालान ने कि बेबाक रिपोर्टिंग देख विरोधियों के उड़ गए तोते

Ram Mandir Pran Pratishtha

Ram Mandir Pran Pratishtha: यूपी के अयोध्या में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद खबर इंडिया के संवाददाता केशव मालान एक मस्जिद के पास रिपोर्टिंग करने पहुंचे… उन्होंने जब 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर को लेकर सवाल पूछा तो उनके सवाल को सुनकर वहां मौजूद मुस्लिम लोगों में से कई मुस्लिमों का मूड खराब हो गया। योगी का ही डर था कि मुस्लिम अपने आप को संयमित किए हुए थे। कुछ लोगों ने कहा कि राम मंदिर बन रहा है उनको उससे क्या लेना? हमारी बेबाक और निडर रिपोर्टिंग की वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने भी तारीफ की है।

Ram Mandir Pran Pratishtha: तब बोले मुस्लिम बाबरी जिंदा थी…जिंदा है और रहेगी…

Ram Mandir Pran Pratishtha: जब हमारे संवाददाता ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर वहां मौजूद कुछ लोगों से सवाल किया तो वहां कुछ लोग आक्रमक अंदाज में आ गए हालंकि, उन्होंने हमारे संवाददाता से संयमित व्यवहार किया लेकिन उनके चेहरे से साफ झलक रहा था कि वो इस सवाल से असहज हो गए है। उनमें से एक शख्स ने तो खीजते हुए कहा कि बाबरी हमारे सीने में हमेशा जिंदा थी, जिंदा है और हमेशा जिंदा रहेगी…

उसके बाद वहां लोग बोले तुम्हारी सरकार हैं…  और तुम्हारा हैं वक्त…

Ram Mandir Pran Pratishtha: उसके बाद वो बोला तुम्हारी सरकार हैं तुम्हारा वक्त है…. तुम जो भी चाहे कर सकते हो इसके सवाल में हमारे रिपोर्टर केशव ने फिर एक सवाल दागा कि ये तो सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद बन रहा है तो उसका जबाव था कि तुम्हारी सरकार है और तुम्हारें ही कोर्ट है। वो शख्स ये भी भूल गया कि वो सुप्रीम कोर्ट की अवेहलना कर रहा है।

खबर इंडिया की टीम ने वहां बिना डरे, बिना रूके और…

Ram Mandir Pran Pratishtha: खबर इंडिया की टीम ने वहां बिना डरे, बिना रूके सवाल किया कि अयोध्या में विकास हो रहा है कि नहीं… तो वहां मौजूद एक शख्स जो कि काफी युवा था उसने हमारे सवाल को घुमा दिया और हमको ही ज्ञान देने लगा कि आप ही बताओं कहां दिख रहा है विकास… जब फिर हमारे संवाददाता ने कहा कि देखिए विकास तो हो रहा है तब वो वहां मौजूद एक शख्स ने बड़े बेमन से बोला कि हां हो तो रहा है विकास….

ये भी पढ़ें…

Ram Mandir Pran Pratishtha: 22 जनवरी को राम मंदिर में होने वाले आयोजन की तैयारियो को लेकर बोले अयोध्या के आईजी प्रवीण कुमार-“मेहमानों की सुरक्षा के लिए हर संभव…”
Ram Mandir Pran Pratishta: रामलला की पहली पूर्ण मूर्ति की तस्वीर आई सामने, चेहरे पर मधुर मुस्कान और माथे पर तिलक

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।