NIA Raid: पंजाब-हरियाणा में खालिस्तानी समर्थकों के खिलाफ NIA ने लिया एक्शन, 15 ठिकानों पर मारा छापा

NIA Raid: खालिस्तानी नेटवर्क के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) एक्शन मोड में है और लगातार कार्रवाई कर रही है। एनआईए ने बुधवार सुबह बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए ने पंजाब-हरियाणा में करीब 15 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की है।

NIA Raid: इससे पहले एनआईए ने कई राज्यों में खालिस्तानी नेटवर्क के ठिकानों पर छापेमारी की थी। एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास पर विरोध प्रदर्शन और हंगामे के मामले में यह कार्रवाई की गई। वहीं बुधवार को एक बार फिर एनआईए की तरफ से कार्रवाई की जारी है। पंजाब और हरियाणा की करीब 15 जगहों पर एनआईए ने छापेमारी की है।

NIA Raid: खालिस्तानी नेटवर्क को खंगालने के लिए एनआईए की तरफ से रेड मारी जा रही है। इस कड़ी में मोगा के चाड़िक के गांव झंडेवाला में बुधवार सुबह एनआईए ने लाभ सिंह नाम के व्यक्ति के यहां भी रेड मारी है। एनआईए के साथ मोगा पुलिस भी मौजूद रही। बताया जा रहा है कि एनआईए की तरफ से किसी फंडिग को लेकर पूछताछ की गई।

सितंबर में भी एनआईए ने मारी थी रेड

NIA Raid: गौरतलब है कि एनआईए ने गैंगस्टर और खालिस्तानी गठजोड़ के खिलाफ एक्शन लेते हुए सितंबर माह में भी रेड मारी थी। छह राज्यों के करीब 51 ठिकानों पर रेड मारी गई थी। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद कनाडा और भारत के बीच तनाव के समय ये रेड मारी गई थी।

बता दें कि हाल ही में सिख फॉर जस्टिस प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ एनाईए ने मामला दर्ज किया था। यह मामला एयर इंडिया के विमानों से यात्रा करने वाले लोगों को धमकाने वाला वीडियो जारी करने के संबंध में दर्ज किया गया है।राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण एनआईए के प्रवक्ता ने बताया था कि यह मामला भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम यूएपीए के तहत दर्ज किया गया।

दिल्ली पुलिस ने एक युवक को पकड़ा

NIA Raid: वहीं दिल्ली में करीब दो महीने पहले एक फ्लाईओवर पर खालिस्तान समर्थक भित्तिचित्र पाए जाने के मामले में दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने मंगलवार को हरियाणा से एक युवक को हिरासत में लिया। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि हिरासत में लिए गए युवक मलक सिंह को लेकर संदेह है कि उसी ने गुरपतवंत सिंह पन्नू के कहने पर दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में इस तरह के चित्र उकेरे थे।

पन्नू प्रतिबंधित ‘सिख फॉर जस्टिस’ का प्रमुख है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में पंजाब में छापेमारी जारी है। कश्मीरी गेट फ्लाईओवर पर खालिस्तान के समर्थन में और भारत विरोधी नारे लिखे पाए जाने के बाद पुलिस ने 27 सितंबर को एक प्राथमिकी दर्ज की थी।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

Rajasthan Election 2023: अमित शाह ने पाली में कांग्रेस और गांधी परिवार को बताया राजनीति का राहु केतु, देश पर आए ग्रहणों का सबसे बड़ कारण
Rajasthan Election 2023: डूंगरपुर में पीएम मोदी ने गहलोत सरकार पर जमकर साधा निशाना, राजस्थान में कभी नहीं बनेगी इनकी सरकार

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।