National Herald case: नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की बड़ी कार्यवाही, सोनिया व राहुल गांधी का क्या है इस केस से नाता..

National Herald case

National Herald case: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से जुड़ी कंपनियों पर प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने दो कंपनियों एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड और यंग इंडियन की अरबों रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। ये दोनों कंपनियां गांधी परिवार से जुड़ी हुई हैं। ये कार्रवाई नेशनल हेराल्ड केस से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में की गई है। यंग इंडियन कंपनी की 90 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है, जबकि एसोसिएटेड जर्नल्स की संपत्ति मिलाकर कुल जब्त संपत्ति की वैल्यू 751.9 करोड़ रुपये आंकी गई है। इनमें दिल्ली और मुंबई स्थित नेशनल हेराल्ड हाउस और लखनऊ में मौजूद नेहरू भवन शामिल हैं।

National Herald case: ईडी ने एक्स (ट्विटर) पर बताया कि एजेंसी पीएमएलए के तहत नेशनल हेराल्ड न्यूजपेपर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रही है। इस केस के सिलसिले में 751.9 करोड़ रुपये की संपत्ति अस्थायी रूप से जब्त की गई है। जांच में सामने आया है कि मैसर्स एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के पास दिल्ली, मुंबई और लखनऊ समेत भारत के कई शहरों में फैली अचल संपत्तियों से करीब 661.69 करोड़ रुपये की आय है, जबकि यंग इंडियन ने एजेएल के इक्विटी शेयरों में निवेश के जरिये 90.21 करोड़ रुपये की आपराधिक आय हासिल की है।

रवि शंकर प्रसाद: गांधी परिवार AJL और यंग इंडियन की संपत्तियों को निजी मानता है

भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED द्वारा AJL और यंग इंडियन की संपत्तियों को जब्त करने पर कहा कि “कांग्रेस पार्टी कहती है कि आज़ादी की लड़ाई में हमने काम किया है… पहले इन्होंने आजादी की लड़ाई को अपने परिवार में समुचित कर लिया और इसी तर्ज पर परिवार की बादशाहत शुरू हो गई… ये परिवार स्वतंत्रता अभियान की संपत्ति को भी अपनी विरासत और नीजि संपत्ति मानता है… भारत के लोकतंत्र में ये बहुत शर्मनाक गिरावट है। लोकतंत्र, लोकलाज से चलता है। अब कांग्रेस पार्टी लोकलाज का कितना पालन करती है, वो देश देखता है…”

National Herald case: कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भाजपा पर साधा निशाना

 

National Herald case: ईडी के इस कार्रवाई पर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भाजपा को निशाने पर लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट पर लिखा कि ईडी के जरिए एजेएल संपत्तियों की कुर्की की खबरें, हर राज्य में चल रहे चुनावों में निश्चित हार से ध्यान हटाने की उनकी हताशा को दर्शाती हैं।उन्होंने आगे लिखा कि यह इलेक्शन के बीच में ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी के जरिए और उसके लिए छल, झूठ और झूठ की पूर्वनिर्मित संरचना है। बीजेपी का कोई भी गठबंधन सहयोगी-सीबीआई, ईडी या आईटी-भाजपा की निश्चित आसन्न हार को नहीं रोक सकता।

 

National Herald case: इस मामले में यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा समाचार पत्र चलाने वाली एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के अधिग्रहण में धोखाधड़ी, साजिश और आपराधिक विश्वासघात के आरोप शामिल हैं। इस सिलसिले में एजेंसी पहले ही सोनिया और राहुल गांधी से लंबी पूछताछ कर चुकी है।

 ED कार्रवाई पर कांग्रेस का पलटवार

 

National Herald case: ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी ने एक्स पर लिखा, ईडी द्वारा एजेएल की संपत्तियों को अटैच करना उनका (भाजपा का) चुनाव से गुजर रहे राज्यों में होने वाली निश्चित हार से ध्यान बंटाने की कोशिश है। किसी भी अचल संपत्ति के ट्रांसफर के बिना किए गए लोन असाइनमेंट एक ऐसी कंपनी की संपत्तियों की कुर्की को उचित ठहराने के लिए तैयार कर रहे हैं, जो भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की प्रतिष्ठित आवाज रहे नेशनल हेराल्ड न्यूजपेपर को चलाती है। ऐसा केवल उसका कांग्रेस और उसकी विरासत से लिंक होने का कारण किया जा रहा है। ऐसी ओछी हरकतों से कांग्रेस या विपक्षी दलों को नहीं झुकाया जा सकता है।

Written By- Swati Singh.

ये भी पढ़ें…

Rajasthan Election 2023: अमित शाह ने पाली में कांग्रेस और गांधी परिवार को बताया राजनीति का राहु केतु, देश पर आए ग्रहणों का सबसे बड़ कारण
Rajasthan Election 2023: डूंगरपुर में पीएम मोदी ने गहलोत सरकार पर जमकर साधा निशाना, राजस्थान में कभी नहीं बनेगी इनकी सरकार
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।