PM Modi: सी-वोटर के सर्वे में लोगों ने बताया, क्यों है मोदी असली ग्लोबल लीडर

C VOTER

PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी राजकीय यात्रा के लिए अमेरिका दौरे पर थे। जहां प्रधानमंत्री के कामों की सराहना हुई और अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ व्हाइट हाउस में डिनर हुआ। अमेरिका के राष्ट्रपति ने मोदी को गिफ्ट में टी-शर्ट दी थी, जिसमें AI America-India लिखा हुआ था। यह पूरे भारत के लिए गर्व का क्षण था। अमेरिका के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी मिस्र पहुंच गए है। मोदी के अमेरिका यात्रा पर देश में जनता की राय जानने के लिए सी-वोटर ने स्नैप पोल किया। देश में सी-वोटर के स्नैप पोल करने के बाद सामने यह आया कि ज्यादातर लोग मोदी शासन की विदेश नीति से संतुष्ट है।

 कितने प्रतिशत लोगों ने किया मोदी की विदेश नीति को पसंद

PM Modi:  विपक्षी दलों का समर्थन करने वाले दस लोग में से चार पूरी तरह से मोदी शासन की विदेश नीति से संतुष्ट है। सी-वोटर सर्वे के दौरान लोगों का कुल प्रतिशत जो मोदी शासन की विदेश नीति को पसंद करता है, वह मोदी की लोकप्रियता और अप्रूवल रेटिंग के मुताविक है। 24 जून को प्रधानमंत्री की राजकीय यात्रा बेहद सफल रही, इसके चलते डिफेंस, टेलिकॉम, सेमीकंडक्टर, एनर्जी, एजुकेशन और स्पेस एक्सप्लोरेशन और क्वांटम कंप्यूटिंग सहित अन्य टेक्नोलॉजी सेक्टर में कई समझौते हुए। राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्रधानमंत्री मोदी को प्राइवेट डिनर के लिए आमंत्रण भेजा था और इस डिनर में 500 से अधिक लोग शामिल थे।

इस यात्रा के दौरान, अमेरिका की संसद (कांग्रेस) में संयुक्त सत्र को दो बार संबोधित करने वाले मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री बने। कई मल्टीनेशनल कंपनियों के सीइओ से मिलने के साथ मोदी ने न्यूयॉर्क और वाशिंगटन डीसी में रहने वाले भारतवासियों को भी संबोधित किया।

सर्वे में लोगों से क्या पूछा?

PM Modi:  वहीं दूसरी तरफ़ सर्वे करने पर जब लोगों से पूछा गया था कि इस यात्रा से मोदी वैश्विक तौर पर उभरे है? तो इस पर 10 में से 6 लोगों ने हां में जवाब दिया और वहीं 30 लोगों ने ना में जवाब दिया। बीजेपी के समर्थन करने वाले करीब 84 प्रतिशत लोगों ने बताया है कि मोदी असली ग्लोबल लीडर है। वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दलों का समर्थन करने वाले 45 फीसदी लोग इससे सहमत नहीं थे। इस पर उनकी राय अलग थी।

लोगों से अन्य सवाल यह पूछा गया कि क्या पीएम के इस अमेरिकी दौरे से मुस्लिम देश नाराज होंगे? 30 प्रतिशत लोगों के मुताबिक भारत-अमेरिका की इस साझेदारी से मुस्लिम देशों का गुस्सा बढ़ेगा और 10 में 6 लोगों ने ना में जवाब दिया।

Written By: Nyasha Jain

ये भी पढ़ें..

Digital India: सुंदर पिचाई ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- ‘गूगल करेगा 10 बिलियन डॉलर का निवेश’
Rahul Gandhi Marriage: लालू यादव राहुल से बोले आप शादी करें हम बनेंगे बराती, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

 

 

By खबर इंडिया स्टाफ