PM Modi: महाराष्ट्र और गोवा दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, शिरडी मंदिर में की पूजा-अर्चना; नए दर्शन कतार परिसर का किया उद्घाटन

PM Modi: पीएम मोदी का आज महाराष्ट्र और गोवा का दौरा जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र दौरे पर पहुंचे हुए हैं, जहां उन्होंने सबसे पहले शिरडी के साईं बाबा का दर्शन किया और पूजा अर्चना की। इस दौरान पीएम मोदी के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी साथ नजर आए। महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस भी साथ रहे। पीएम मोदी ने मंदिर के बाहर मौजूद लोगों का अभिवादन किया।

PM Modi: पीएम मोदी महाराष्ट्र दौरे के दौरान ‘नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना’ की शुरुआत करेंगे तथा महाराष्ट्र में लगभग 7,500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और कुछ की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री गोवा का दौरा करेंगे जहां पहली बार आयोजित किए जा रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों का वह उद्घाटन भी करेंगे।

पांच साल पहले शिरडी आए थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Modi: जानकारी के लिए बता दें कि साल 2018 में भी पांच राज्यों का चुनाव होना था और इसके पहली भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साईं बाबा के दर्शन करने शिरडी आए थे. 19 अक्टूबर 2018 को पीएम ने साईं बाबा के दर्शन कर उनकी पूजा की थी. साथ ही, श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के कई विकास कार्यों की आधारशिला भी रखी थी, जिनमें से कई परियोजनाएं बन कर तैयार हो गई हैं. पीएम मोदी ने श्री साईबाबा समाधि के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में एक चांदी का सिक्का भी जारी किया था।

पीएम मोदी निलवंडे बांध का करेंगे उद्घाटन

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र दौरे के वक्त निलवंडे बांध के बाएं किनारे 85 किलोमीटर नहर नेटवर्क को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वह पानी के पाइप वितरण नेटवर्क की सुविधा प्रदान करके सात तहसीलों अहमदनगर जिले में छह और नासिक जिले से एक के 182 गांवों को लाभान्वित करेगा।

महाराष्ट्र के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोवा भी पहुंचेंगे और यहां 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे। यह खेल यहां पर 26 अक्टूबर से 9 नवंबर तक चलने वाले हैं, जिनमें 10,000 एथलीट अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। राष्ट्रीय खेलों को लेकर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का कहना है कि फतोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में राष्ट्रीय खेलों के भव्य उद्घाटन समारोह में हेमा हरदेसाई और सुखविंदर सिंह जैसे प्रसिद्ध कलाकार प्रदर्शन करेंगे। 28 टीमों के एथलीट की परेड भी निकाली जाएगी। यह समारोह राष्ट्रीय एकता की थीम पर आयोजित किया जा रहा है।

दीपाली, प्रशांत ने बनाए राष्ट्रीय रिकॉर्ड

PM Modi: महाराष्ट्र की दीपाली गुरसाले और सेना के प्रशांत कोली ने 37वें राष्ट्रीय खेलों की भारोत्तोलन स्पर्धा के पहले दिन नए राष्ट्रीय रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। महिलाओं के 45 किलो वर्ग में गुरसाले ने स्नैच में 75 किलो वजन उठाकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बना।वहीं कोली ने महाराष्ट्र के मुकुंद अहीर को हराकर पुरुषों के 55 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। उसने कुल 253 किलो वजन उठाकर सेना को दूसरा स्वर्ण दिलाया। हरियाणा ने नेटबाल में दोनों स्वर्ण जीते। जिम्नास्टिक में महिला लयबद्ध वर्ग में महाराष्ट्र को स्वर्ण, जम्मू कश्मीर को रजत और हरियाणा को कांस्य पदक मिला।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

ED Raid: पेपर लीक मामले में राजस्थान के कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा के घर ED ने मारा छापा, वैभव गहलोत को भेजा समन
AUS VS NED: वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने 309 रनों से नीदरलैंड को हराकर रचा इतिहास, 90 रनों पर सिमटी नीदरलैंड

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।