Congress: राहुल गांधी राष्ट्र गीत को लेकर फंसे, सोशल मीडिया पर बन रहा है मजाक

Congress

Congress: भरी सभा हो या चुनावी रैली हो राहुल गांधी अपना मजाक बनवाने में कोई कसार नहीं छोड़ते। अगर राहुल गांधी हाथ में माइक पकड़ते है, तो उससे ‘non-sense’ का अनुमान बहुत आसानी से लगा सकते हैं, और राहुल भी हमेशा पूरी कोशिश करते हैं कि आपके अनुमान पर खरे उतरें। अब राहुल खुद पप्पू बनना चाहे तो कोई क्या ही कर सकता है…

Congress: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के लाड़ले बेटे राहुल गांधी कुछ ना कुछ ऐसा कर बैठते हैं कि चर्चा का विषय बन जाते हैं। आप सब जानते है की आजकल कांग्रेस सांसद राहुल भारत जोड़ो यात्रा पर हैं। लेकिन राहुल गाँधी एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं… वजह है नेपाल का राष्ट्रगान….अब आप सोचेंगे की इस बार क्या कर दिया राहुल गाँधी ने तो आपको बता दे की उन्हें कुछ करने की जरूरत नहीं होती कुछ चीजे खुद ब खुद हो जाता है… राहुल गाँधी ने इस बार कुछ ऐसा कर दिया है अब इस बात को लेकर देश में बवाल ही मच गया।

दरअसल, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के वाशिम में राहुल गांधी का कार्यक्रम था। तभी राहुल गाँधी भरे मंच से भारत का राष्ट्रगीत बजाने के लिए कहते हैं… राहुल के साथ तमाम लोग सावधान की मुद्रा में खड़े हो जाते हैं । संगीत शुरू होता है , लेकिन यही गड़बड़ हो जाती है…  क्योंकि, यहाँ भारत के राष्ट्र गीत की जगह नेपाल का राष्ट्रगान बजने लगता है । लेकिन राहुल गाँधी को थोड़ी देर बाद होश आता है की अरे ये तो हमारे देश का राष्ट्रगीत नहीं बज रहा… जिसके बाद उन्होंने मंच पर पास खड़े नेताओं से इसे बंद करने के लिए कहा तब कहीं जाकर नेपाल के राष्ट्रगान को बंद किया गया।

Congress: वीडियो में ये भी दिख रहा है कि राहुल गांधी नेताओं से नेपाल का राष्ट्रगान बंद कराने को कह रहे हैं, लेकिन नेता समझ नहीं पा रहे कि राहुल गांधी क्या कहना चाहते हैं?  अब बेचारे राहुल गाँधी की इसमें क्या गलती…

उन्हें थोड़े ही पता है की उनका राष्ट्र गान कौनसा है, तो क्या हुआ अगर वो देश की सबसे पुरानी राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस के सांसद है और पूर्व अधयक्ष भी रह चुके है।  भारत देश के पीएम बनने के सपने संजो रहे है और इसके मद्देनजर ही भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं।

Congress: अब आप ही बताइए की जिस राहुल गांधी को भारत के राष्ट्रगीत के ओपनिंग बार्स तक का पता नहीं है वो क्या ख़ाक भारत जोड़ेगा? उन्हें शायद ये भी नहीं पता की उनका राष्ट्र गान कौनसा है ? अब ये तो स्कूलों में बच्चो को सुनाया और गवाया जाता है, हर भारतीय को इसके बारे में पता ही होगा… बच्चा बच्चा जानता होगा लेकिन ये राहुल गाँधी है इन्हे ये मालूम नहीं मासूम है और अब मंच पर जो बेज्जती हुई सो अलग…

Congress: यहाँ बीजेपी को मौका मिल गया, बीजेपी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। महाराष्ट्र में बीजेपी के विधायक नीतेश राणे ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया। उन्होंने इसे कॉमेडी सर्कस बताया है। बीजेपी के तमिलनाडु से नेता अमर प्रसाद रेड्डी ने भी इस वीडियो को ट्वीट कर पूछा है कि राहुल गांधी, ये क्या है? वीडियो वायरल होने पर सोशल मीडिया यूजर्स भी राहुल को ट्रोल करने लगे।

तमाम यूजर्स ने तंज कसे है और कुछ ने यूट्यूब के वीडियो लिंक भेजते हुए बताया कि जो बजाया गया, वो नेपाल का राष्ट्रगान था। सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ सी आ गयी है और ऐसे ही कुछ ट्वीट्स आपको दिख भी जाएंगे जिसमें राहुल गांधी अपनी फजीहत करवाते नजर आ रहे है।

लेकिन ये कोई पहला मौका नहीं है जब राहुल गाँधी ने अपनी फजीहत करवाई हो समय- समय पर वो लोगो को ऐसा मौका दे ही देते हैं…जैसे आपको याद ही होगा एक बार महंगाई की तुलना करते वक्त राहुल गांधी की जुबान फिसली थी।  उन्होंने आटे का भाव 40 रुपए लीटर बता दिया। और ट्रोलर्स ने जमकर उन्हें ट्रोल भी किया था।

Congress: राहुल गाँधी सिर्फ इंडिया तक ही सिमित नहीं हुए वो इंटरनेशनल बेज्जती भी करवा चुके हैं….. मौका था कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी का इसी सिलसिले में प्रोफेसर श्रुति कपिला के साथ बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

राहुल गांधी के साथ बातचीत के दौरान प्रोफेसर श्रुति कपिला ने भारतीय समाज में हिंसा और अहिंसा को लेकर उनके नज़रिये के बारे में सवाल किया। तो राहुल गांधी बगले झाँकने लगे… और सवाल का जवाब नहीं दे पाए…

जिसके बाद यूजर्स ने तंज कसते हुए कहा की कांग्रेस के 2024 के पीएम पद के उम्मीदवार तो कुछ का कहना है कि कृपया ज्यादा प्रभावी इंटरव्यू के लिए बिना तैयारी या कोचिंग के प्रेस से बात ना करें।

ये भी पढ़ें…

Rajasthan Politics: काँग्रेस की अंतरकलह फिर आयी सामने, अजय माकन ने प्रभारी पद से दिया इस्तीफा
Shraddha Murder Case: लव, सेक्स और धोखा यही था आफताब के पास मौका, डेटिंग ऐप से बनाई थीं 20 गर्लफ्रेंड

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।