Rajya Sabha Elections: 3 राज्यों में 15 सीटों की जंग, यूपी में सपा प्रमुख को झटका; हिमाचल और कर्नाटक में भी क्रॉस वोटिंग का साया

उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश की तीन राज्यों में 15 राज्यसभा सीटों के लिए वोटिंग चल रही है। सबसे ज्यादा सीटें उत्तर प्रदेश में है। इस बीच सपा खेमे में टूट जारी है। लगातार सपा विधायक अखिलेश का साथ छोड़कर भाजपा प्रत्याशी को वोट डाल रहे हैं।

राज्यसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में अपना अंकगणित सेट कर लिया है। बीजेपी समाजवादी पार्टी में सेंधमारी करने में कामयाब होती दिखाई पड़ रही है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों पर वोटिंग जारी है।

राज्यसभा चुनाव में आखिरकार सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ पार्टी विधायकों ने ही ‘खेला’ कर दिया है। सपा के तीन विधायकों ने विधानमंडल जाकर बीजेपी नेताओं के लिए वोटिंग की हैं, जिसमें राकेश पांडेय, अभय सिंह और राकेश प्रताप सिंह शामिल हैं। तीनों ही सपा विधायकों का कहना है कि अपनी अंतरात्मा की आवाज से वोट की है।

सपा विधायक मनोज पांडेय ने सचेतक पद से दिया इस्तीफा

सपा विधायक मनोज पांडेय ने भी वोटिंग से पहले मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे कर बीजेपी के पक्ष में वोट कर किया है। इस तरह सपा विधायकों ने ही राज्यसभा चुनाव में अखिलेश यादव को बैक फुट पर धकेल दिया है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि सपा विधायक के अन्य और विधायक मुकेश वर्मा और हाकिम चंद्र बिंद ने भी बीजेपी के समर्थन में वोट किया है।

क्या हैं यूपी का समीकरण?

उत्तर प्रदेश विधानसभा में 403 विधानसभा की सीटें है। जिसने में 4 सीटें रिक्त हैं अभी विधानसभा में 399 सीटों पर सदस्य तैयार है। अभी यूपी में 10 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। ऐसे में हर उम्मीदवार को जीत सुनिश्चित करने के लिए 37 विधायकों का वोट चाहिए। बीजेपी के पास सुभासपा, अपना दल, राष्ट्रीय लोक दल जैसे सहयोगी दलों को मिलाकर 286 विधायक तैयार हैं।

राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के भी दो विधायक हैं। राजा भैया ने भी साफ कर दिया था कि उनकी पार्टी का समर्थन भी बीजेपी के लिए रहेगा। इस तरह उनकी दो सीट मिलकर 288 का संख्याबल पहुंच गया है। उधर सपा के संख्याबल की बात करे तो उनके पास 108 विधायक है। जबकि उनका एक विधायक इरफान सोलंकी जेल में बंद है। जिसको वोट डालने की मंजूरी नहीं मिली है।

इस तरह सपा को एक वोट झटका लगा है। अब सपा का संख्याबल 107 बन रहा है। कांग्रेस और सपा का गठबंधन है। कांग्रेस के पास दो विधायक हैं। इस तरह दोनों सपा-कांग्रेस को मिलकर संख्याबल 109 पहुंच जाता है।

विधायक पल्लवी पटेल ने डाला वोट

इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है कि, सिराथू से सपा की विधायक पल्लवी पटेल ने राज्यसभा चुनाव में अपना वोट डाल दिया है। मतदान के बाद बाहर निकल कर उन्होंने कहा कि,”मैं पीडीए के लिए प्रतिबद्ध हूं और मेरा वोट भी पीडीए के पक्ष में गया है।” इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि, “मैने रामजीलाल सुमन को वोट किया है। मैने पीडीए को वोट किया है।

पल्लवी पटेल को लेकर क्या बोले अखिलेश यादव?

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए है कि, “वे अभी तक नहीं आई हैं तो वे जानें मैं किसी की अंतरात्मा के बारे में नहीं जानता।” इसी के साथ ही सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि, “राज्यसभा के चुनाव में वोट लेने के लिए भाजपा ने सब कुछ किया है, जो लोग गए हैं उनमें सरकार के खिलाफ खड़ा होने का साहस नहीं रहा होगा। कार्रवाई जरूर होगी क्योंकि हमारे साथियों का मानना है कि ऐसे लोगों को दूर कर देना चाहिए।” इसी के साथ ही समाजवादी पार्टी विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक के पद से मनोज पाण्डेय के इस्तीफे पर उन्होंने कहा, “अभी तक वे कद्दावर नेता लग रहे थे, लेकिन कद्दावर नेता निकले नहीं।”

हिमाचल और कर्नाटक में भी क्रॉस वोटिंग का साया

यूपी के साथ हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में भी क्रॉस वोटिंग हो रही है। कर्नाटक में राज्यसभा की चार सीटों पर चुनाव हैं। हिमाचल प्रदेश नेता विपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ने आरोप लगाया कि हमने सदन में डिवीजन मांगी थी कि वोटिंग हो कुछ कांग्रेस के विधायक हमारे समर्थन में थे। लेकिन स्पीकर ने हाउस को स्थगित कर दिया इसके विरोध में हमने नारेबाजी भी की है। उनका कहना था कि सरकार अपना बहुमत खो चुकी है और मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Pankaj Udhas: ‘चिठ्ठी आई है’ गाने वाले मशहूर गज़ल गायक ने 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Sambhal: सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का निधन, 94 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

 

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।