Arvind Kejriwal: दिल्ली सीएम ने BJP पर गिरफ्तार कराने का लगाया आरोप, ED के चौथे समन पर भी नहीं हुए पेश

Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की ओर से भेजे गए समनो को लगातार अनदेखा कर रहे हैं। ईडी ने उन्हें दिल्ली शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए चौथी बार समन भेजकर पूछताछ के लिए 18 जनवरी को पेश होने के लिए कहा था।

Arvind Kejriwal: हालांकि, केजरीवाल इस बार भी ईडी के पास जाने के मूड में नहीं हैं। इसकी वजह ये है कि केजरीवाल का 3 दिनों के लिए गोवा जा रहे है, जिसके लिए वह गुरुवार को रवाना होंगे। वहीं, आम आदमी पार्टी ने जानकारी दी है कि केजरीवाल ने समन को लेकर ईडी को अपना पत्र भेजा है।

कब-कब ED ने भेजा समन?

Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम केजरीवाल को ईडी ने सबसे पहले 2 नवंबर 2023 को समन भेजा था। इसके बाद 22 दिसंबर 2023 और फिर 3 जनवरी 2024 को उन्हें ईडी के सामने पेश होने के लिए ईडी ने समन भेजा। ईडी ने चौथा समन 13 जनवरी 2024 को भेजा है। जिसके तहत केजरीवाल को आज 18 जनवरी 2024 को पेश होने के लिए कहा गया था।

हालांकि, चौथा समन ऐसे समय पर भेजा गया, जब एक दिन पहले ही आप ने गोवा के तीन दिनों के दौरे का ऐलान किया था। यही वजह रही कि पार्टी ने कहा कि जांच एजेंसी केजरीवाल को चुनाव प्रचार करने से रोकना चाहती है।

सीएम केजरीवाल बोले बीजेपी मुझे…

Arvind Kejriwal: सीएम केजरीवाल ने कहा है कि ED ने मुझे चौथा नोटिस भेजकर 18 या 19 जनवरी को पेश होने को कहा है। ये चारों नोटिस अवैध और अमान्य हैं। जब भी ED ऐसे नोटिस भेजता है, तो कोर्ट उन्हें निरस्त कर देता है। ये नोटिस और कुछ नहीं, बल्कि राजनीतिक बदला लेने की भावना की गई कार्रवाई है।

मुझे लोकसभा चुनाव से दो महीने पहले क्यों बुलाया गया है? ED को भाजपा चला रही है, इस समन को लेकर केजरीवाल ने कहा कि भाजपा मुझे गिरफ्तार करवाना चाहती है, ताकि मैं लोकसभा चुनाव में प्रचार न सकूं।

गोवा की यात्रा पर अरविंद केजरीवाल

Arvind Kejriwal: इससे पहले ED द्वारा तलब किए जाने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि कानून के अनुसार जो भी करने की जरूरत होगी, वह करेंगे वैसे सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार के सूत्रों ने बुधवार को कहा था कि ईडी के सामने उनके पेश होने की संभावना नहीं है क्योंकि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों की जायजा लेने के लिए उनका तीन दिन के दौरे पर गोवा जाने का कार्यक्रम है।

आम आदमी पार्टी ने बताया है कि सीएम केजरीवाल ने ईडी को लिखे गए अपने पत्र में कहा है कि बीजेपी का मकसद उन्हें गिरफ्तार करवा कर लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना है। ईडी का कहना है कि सीएम केजरीवाल आरोपी नहीं है तो फिर समन और गिरफ्तारी क्यों?

भ्रष्ट नेता बीजेपी में चले जाते हैं और उनके मामले बंद हो जाते हैं। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि हमने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है, हमारा कोई भी नेता बीजेपी में शामिल नहीं होगा।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Ram Mandir: यूपी में बड़ी घटना को अंजाम देने वाले ISIS के आतंकी को ATS ने किया गिरफ्तार, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Ram Mandir Pran Pratishta: पीएम मोदी ने जारी किया राम मंदिर का डाक टिकट, 20 देशों में 48 पेज की किताब हुई रिलीज

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।