Sardar Patel: पीएम मोदी और सीएम योगी सहित कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी सरदार वल्लभ भाई पटेल को दी श्रद्धांजलि

Sardar Patel: देश में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का नाम काफी आदर के साथ लिया जाता है। देश को आजादी मिलने के बाद पूरे भारत को एकता के सूत्र में पिरोने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। देसी रियासतों का भारत में विलय करने में सरदार पटेल ने बड़ी भूमिका निभाई थी। वे आजाद भारत के पहले उपप्रधानमंत्री और गृह मंत्री थे। उनका जीवन काफी सादगी पूर्ण था।

Sardar Patel: अपने सशक्त व्यक्तित्व और कार्यशैली के दम पर उन्होंने लौह पुरुष का दर्जा पाया था। देश की आजादी की लड़ाई में सरदार पटेल ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। बारडोली सत्याग्रह आंदोलन के सफल होने के बाद वहां की महिलाओं ने पटेल को सरदार की उपाधि दी थी। 15 दिसंबर 1950 को मुंबई में उन्होंने आखिरी सांस ली थी। आज सरदार पटेल की पुण्यतिथि है और ऐसे में उनके जीवन से जुड़ी रोचक बातों पर नजर डालना जरूरी है।

योगी आदित्यनाथ ने कही ये बात

Sardar Patel: सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- ‘हम सब जानते हैं कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल एक महान स्वाधीनता संग्राम सेनानी थे। स्वाधीनता संग्राम सेनानी होने के साथ ही उनका योगदान स्वतंत्र भारत में नए भारत के शिल्पी के रूप में था। आज का भारत सरदार वल्लभ भाई पटेल के सपनों का भारत है।

उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर हम उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल ने भारत के 563 रियासतों को भारत गणराज्य का हिस्सा बनाया। आज का जो भारत है वह सरदार वल्लभ भाई पटेल के सपनों का भारत है इसलिए पूरा देश भारत की अखंडता के शिल्पी लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का स्मरण करके उनके प्रति श्रद्धावनत होता है।

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के इन्हीं मूल्यों और आदर्शों को ध्यान में रखकर काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री ने केवड़िया गुजरात में सरदार सरोवर के तट पर नर्मदा नदी में दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा स्थापित की है। आज वह एक तीर्थ बन गया है। सरदार पटेल के मूल्य और आदर्श हम सभी को एक नई प्रेरणा प्रदान करते हैं।

सीएम योगी ने स्वर्वेद महामंदिर धाम का किया निरीक्षण

Sardar Patel: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को चौबेपुर के उमरहा स्थित स्वर्वेद महामंदिर धाम पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी दौरे के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने यहां पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मंदिर प्रबंधन और जिले के आला अधिकारियों संग कार्यक्रम की रूपरेखा के आधार पर आवश्यक दिशानिर्देश दिये।

सीएम योगी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी दी श्रृद्धांजलि

Sardar Patel: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी।एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा कि महान सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि।

उनके दूरदर्शी नेतृत्व और देश की एकता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ने आधुनिक भारत की नींव रखी। उनका अनुकरणीय कार्य हमें एक मजबूत, अधिक एकजुट देश के निर्माण की दिशा में मार्गदर्शन करता है। हम उनके जीवन से प्रेरणा लेते रहेंगे और समृद्ध भारत के उनके सपने को साकार करने की दिशा में काम करते रहेंगे।

खड़गे ने एक्स को भी संबोधित किया और कहा कि जब लोग संगठित हो जाते हैं तो क्रूर से क्रूर शासन भी उनके सामने टिक नहीं सकता… –सरदार वल्लभभाई पटेल।

खड़गे ने कहा कि भारत के लौह पुरुष, देश के पहले उपप्रधानमंत्री, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और हमारे आदर्श सरदार वल्लभभाई पटेल, जिन्होंने स्वतंत्र भारत को एक पूर्ण राष्ट्र बनाया, को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि।

Written By: Swati Singh

ये भी पढ़ें..

Rajasthan New CM Oath: भजनलाल शर्मा ने सीएम पद की ली शपथ, दीयाकुमारी और बैरवा बने डिप्टी सीएम, पीएम मोदी, जेपी नड्डा, शाह, राजनाथ भी रहे मौजूद
Parliament Security Breach: संसदीय सुरक्षा सेंध मामले पर विपक्ष कर रहा है जमकर राजनीति, प्रह्लाद जोशी का विपक्ष को दो टूक

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।