MSD: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की 7 नंबर जर्सी रिटायर, बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला

MSD: एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी द्वारा पहनी जाने वाली प्रतिष्ठित जर्सी नंबर 7 को रिटायर करने का फैसला किया है।

MSD: इससे पहले सचिन तेंदुलकर की जर्सी नंबर 10 को भी BCCI ने रिटायर किया था। अपनी शानदार कप्तानी के लिए प्रसिद्ध एमएस धोनी दुनिया के एकमात्र ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने आईसीसी के तीनों बड़े टूर्नामेंट, टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी टीम को जीत दिलाई है।

MSD: इसके अलावा धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया टेस्ट फॉर्मेट में भी नंबर-1 टीम बनी थी. उनकी कप्तानी में एक दौर में टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 रहा करती थी

MSD: आपको बता दें कि अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जर्सी नंबर सात अब किसी भी क्रिकेटर के पास नहीं दिखेगी। धोनी ने साल 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा बोल दिया था। जिसके बाद इस जर्सी की चर्चा चारो ओर हो रही थी। लेकिन अब बोर्ड ने तरफ से स्पष्ट जवाब आने के बाद माही के फैंस काफी खुश हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धोनी के नाम रिकॉर्ड

MSD: महेंद्र सिंह धोनी ने अपने करियर में कुल 90 टेस्ट, 350 वनडे, और 98 टी20 मैच खेले हैं। इन फॉर्मेट में धोनी ने क्रमश: 38.09 की औसत से 4876 रन, 50.57 की औसत से 10,773 रन, और 37.60 की औसत से 1617 रन बनाए थे।

इसके अलावा धोनी ने बतौर विकेटकीपर टेस्ट में 256 कैच, और 38 स्टंप आउट किए थे। वहीं, वनडे में धोनी ने 321 कैच, और 123 स्टंप आउट किए थे। जबकि टी20 में उन्होंने 57 कैच और 34 स्टंप आउट किया था।

भारत में डेब्यू खिलाड़ी के लिए जर्सी का ये नियम

MSD: आईसीसी के नियमों के अनुसार कोई भी खिलाड़ी 1 से लेकर 100 नंबर तक जर्सी पहन सकता है, लेकिन भारत में इसके कुछ नियमों बदलाव किए गए हैं। फिलहाल जर्सी नंबर 60 टीम इंडिया में अलग-अलग खिलाड़ी इस्तेमाल करते हैं।

ऐसे में अगर कोई खिलाड़ी एक साल या उससे अधिक से टीम से बाहर है तो भी उसका नंबर किसी ओर को नहीं दिया जाता है। इसके साथ ही डेब्यू करने वाले प्लेयर को बचे हुए नंबर को ही चुनना पड़ता है।

शार्दुल ठाकुर हुए थे ट्रोल

MSD: दिग्गज खिलाड़ियों की जर्सी रिटायर करना खेल की पुरानी परंपरा है। 2017 में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर सचिन की जर्सी नंबर 10 पहनकर मैदान पर उतर गए थे। इसके तुरंत बाद सोशल मीडिया पर उनको ट्रोल कर दिया गया।

लोगों ने लिखा कि शार्दुल सचिन बनने की कोशिश कर रहे है। BCCI के हस्तक्षेप के बाद ठाकुर 54 नंबर की जर्सी पहनने लगे। वर्तमान में विराट कोहली की जर्सी नंबर 18 और रोहित शर्मा की जर्सी नंबर 45 की खूब चर्चा होती है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Sardar Patel: पीएम मोदी और सीएम योगी सहित कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी सरदार वल्लभ भाई पटेल को दी श्रद्धांजलि
Rajasthan New CM Oath: भजनलाल शर्मा ने सीएम पद की ली शपथ, दीयाकुमारी और बैरवा बने डिप्टी सीएम, पीएम मोदी, जेपी नड्डा, शाह, राजनाथ भी रहे मौजूद

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।