Rajasthan New CM Oath: भजनलाल शर्मा ने सीएम पद की ली शपथ, दीयाकुमारी और बैरवा बने डिप्टी सीएम, पीएम मोदी, जेपी नड्डा, शाह, राजनाथ भी रहे मौजूद

Rajasthan New Cm Oath

Rajasthan New CM Oath:  भाजपा नेता भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के 14 वें  मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और साथ ही डिप्टी सीएम दीया कुमारी के साथ ही डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा ने भी शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, वसुंधरा राजे सिंधिया के साथ ही राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत मंच पर मौजूद रहे।

 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव: नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान के विकास की नई इबारत लिखेंगे…

Rajasthan New CM Oath:मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि “राजस्थान सरकार का आज गठन होने जा रहा है, नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान के विकास की नई इबारत लिखेंगे। विकास से जनता के लिए नए-नए आयाम गढ़े जाएंगे…मैं भजनलाल शर्मा को बधाई देता हूं” ये बात आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बयान देते हुए कही है।

भजनलाल ने पिता का लिया आशीर्वाद

राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज शपथ ग्रहण समारोह से पहले अपने पिता का आशीर्वाद लिया। पिता से आशीर्वाद लेने के बाद गोविंद देवजी मंदिर में दर्शन किए भी किए।

दोहरी ख़ुशी का संयोग : भजन लाल का आज हैं जन्मदिन

भजन लाल और उनके परिवार के लिए आज का दिन दोहरी खुशियां लेकर आया है। दरअसल, भजन लाल का जन्मदिन भी आज है और आज ही वे राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर शपथ ग्रहण कर रहे हैं। संयोगवश ही सही, लेकिन देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई नेता अपने जन्मदिन के दिन मुख्यमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद पर ज़िम्मेदारी संभाल रहा है।

भजन लाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह पहुंचे पूर्व सीएम अशोक गहलोत

जयपुर में मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत पहुंचे। इस दौरान पूर्व सीएम अशोक गहलोत केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के पास बैठे नजर आए।

Written By-Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Parliament Security Breach: संसदीय सुरक्षा सेंध मामले पर विपक्ष कर रहा है जमकर राजनीति, प्रह्लाद जोशी का विपक्ष को दो टूक

Ind v SA: भारत ने तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 106 रनों से हराया, सीरीज में की 1-1 की बराबरी पढ़िए पूरी रिपोर्ट

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।