पश्चिम बंगाल: सीएम ममता बनर्जी हुई सड़क हादसे में घायल, सर पर आई चोट

पश्चिम बंगाल: पश्चिमी बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का कार एक्सीडेंट हो गया है जिसकी वजह से उनको माथे में चोट लगी है। बताया जा रहा है कि हादसा सीएम काफिले में अचानक एक कार के आने से हुआ। ममता के काफिले में एक अन्य कार के आने से ड्राइवर को अचानक ब्रेक लगानी पड़ी।

पश्चिम बंगाल:  इससे सीएम ममता बनर्जी का सिर शीशे से टकरा गया और उनके माथे पर चोट आई है। कार में बैठे अन्य लोगों को भी काफी चोटें आई है। बताया जा रहा है कि, बर्धमान में प्रशासनिक अधिकारियों से मीटिंग के बाद में CM ममता बनर्जी कोलकाता के लिये वापस लौट रही थी और उस दौरान रास्ते मे उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया।

बारिश की वजह से कार से कर रही थी सफर

पश्चिम बंगाल: इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक बारिश के कारण सीएम ममता बनर्जी कार से लौट रही थीं। कोहरे के बीच विजिबिलिटी कम होने के कारण ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे ममता बनर्जी घायल हो गईं है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी में पता चला है कि सिर में मामूली चोटें आने की वजह से उन्हें कोलकाता लाया जा रहा है। हालांकि, ममता बनर्जी के जायदा चोट न होने से शुभचिंतकों ने भगवान का शुक्रिया अदा किया हैं।

हेलीकॉप्टर से करने वाली थी सफर

पश्चिम बंगाल: सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया कि सीएम ममता बनर्जी बर्धमान जिले में एक सार्वजनिक सेवा वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रही थी और वे इस कार्यक्रम में पहले हेलीकॉप्टर से सफर करने वाली थी, लेकिन खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर उड़ान ना भर सका। यही कारण है कि बनर्जी को कार से कोलकता के लिए रवाना होना पड़ा और इसी बीच उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Loksabha Election 2024: बंगाल में अकेले लड़ाई हताशा के संकेत, ममता का एलान ईडी गठबंधन के लिए मौत की घंटी है भाजपा
Ind V Eng: पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग इलेवन का एलान, 690 विकेट लेने वाले गेंदबाज को नहीं मिला मौका

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।